35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता क्विज जीतनेवाली मुसलिम लड़की ने पुरस्कार राशि लौटायी

मुंबई भागवद गीता के कॉम्पिटिशन में फर्स्ट प्राइज जीतनेवाली 12 साल की मुसलिम लड़की मरयम सिद्दीकी ने यूपी गवर्नमेंट की प्राइज मनी को लौटा दिया है. छठी क्लास की स्टूडेंट मरयम ने 11 लाख रु पये की प्राइज मनी लौटाते हुए कहा है कि इसको जरूरतमंद बच्चों की बेहतरी के लिए खर्च किया जाये. सिद्दीकी […]

मुंबई भागवद गीता के कॉम्पिटिशन में फर्स्ट प्राइज जीतनेवाली 12 साल की मुसलिम लड़की मरयम सिद्दीकी ने यूपी गवर्नमेंट की प्राइज मनी को लौटा दिया है. छठी क्लास की स्टूडेंट मरयम ने 11 लाख रु पये की प्राइज मनी लौटाते हुए कहा है कि इसको जरूरतमंद बच्चों की बेहतरी के लिए खर्च किया जाये. सिद्दीकी ने बताया कि मैं जरूरतमंद गरीब बच्चों की पढ़ाई के मिशन पर हूं और खुद को उन्होंने शांति का दूत बताया. मरयम ने कहा, शिक्षा इकलौता रास्ता है, जो हमारे भाग्य को बदल सकता है. यूपी गवर्नमेंट द्वारा दिया गया सम्मान मेरे लिए खुशकिस्मती है. वह कहती हैं कि मेरे परिवार को खुदा ने सब कुछ दिया है, इसलिए मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है. लेकिन, मेरी तरह कई बच्चे खुशकिस्मत नहीं होते, इसलिए मैंने फैसला किया कि यह पैसा मुझे लौटा देना चाहिए. यूपी गवर्नमेंट इस पैसे को जरूरतमंद बच्चों की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करे. इस्कॉन ने जनवरी में भागवद गीता पर आधारित एक कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था जिसमें 100 मार्क्स के मल्टीपल चॉइस क्वेस्चन थे। 3 हजार स्टूडेंट के बीच मुस्लिम बैकग्राउंड से आने वाली मरयम सिद्दीकी पहला स्थान लेकर आई थीं। कॉस्मोपोलिटन हाइ स्कूल की छात्रा मरयम धमार्ें में हमेशा बहुत दिलचस्पी लेती हैं। उन्होंने बताया, जब भी मुझे समय मिलता मैं विभिन्न धमार्ें के बारे में पढ़ने लगती, जब मुझे मेरे टीचर ने इस कॉन्टेस्ट के बारे में बताया तो मैंने सोचा यह अच्छा टाइम है इस किताब को समझने के लिए।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें