23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक बुला मंत्री व माननीय गायब

पटना: बारिश में राजधानी को जलजमाव से मुक्त करने के लिए नगर विकास एवं आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने बैठक बुलायी. बैठक में पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के अलावा राजधानी के चारों विधायक नंद किशोर यादव, अरुण कुमार सिन्हा, नीतीन नवीन और पूनम देवी के साथ […]

पटना: बारिश में राजधानी को जलजमाव से मुक्त करने के लिए नगर विकास एवं आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने बैठक बुलायी. बैठक में पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के अलावा राजधानी के चारों विधायक नंद किशोर यादव, अरुण कुमार सिन्हा, नीतीन नवीन और पूनम देवी के साथ महापौर व उपमहापौर आमंत्रित थे. जलजमाव पर सुझाव को लेकर दो घंटे तक चर्चा चली,लेकिन मंत्री बैठक से अनुपस्थित रहे. मंत्री उस वक्त मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ‘बिहार एट 2025, बढ़ चला बिहार’ में उपस्थित थे.
बांकीपुर के भाजपा विधायक नीतीन नवीन ने बताया कि बैठक को लेकर मंत्री की गंभीरता नजर नहीं आयी. नगर विकास मंत्री अगर बैठक में मौजूद रहते, तो उनके समक्ष जनप्रतिनिधि और पक्ष रखते. पदाधिकारियों ने गति बनाये रखने का प्रयास तो किया है.

कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में उन्होंने अशोक नगर जीरो प्वांइट पर नाला व संप निर्माण का सुझाव दिया है. साथ ही न्यू बाइपास के उत्तर मीठापुर से भूतनाथ रोड, नंदलाल छपरा तक कच्च नाला का पक्कीकरण, सैदपुर नाला का गहरीकरण व चौड़ीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर व बकरी मंडी में अधूरे संप हाउस का निर्माण, पहाड़ी नाला का पक्कीकरण, बारीपथ के दोनों किनारों का पक्कीकरण समेत कई बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कुम्हरार विधानसभा में जो कार्य नहीं किया, उसकी भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नया बाइपास के किनारे कच्च नाला का उड़ाही अभी तक नहीं हुआ है. अशोक नगर जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक 18 फुट गहरे नाला की उड़ाही नहीं हुई है. नीतीन नवीन ने बांकीपुर विधानसभा के एक-एक वार्ड में होनेवाले जलजमाव की स्थिति और उसके समस्या के समाधान की चर्चा की.

इधर,प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि जलजमाव से निबटने के लिए राजधानी के चार अंचलों के लिए दो करोड़ 78 लाख रुपये अलॉट कर दिया गया है. इनमें नूतन राजधानी अंचल को 95 लाख, कंकड़बाग अंचल को 47 लाख, बांकीपुर अंचल को 66 लाख और पटना सिटी अंचल को 70 लाख रुपये जल जमाव दूर करने के लिए आवंटित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि नूतन राजधानी अंचल में खुले नाला की 92.3 प्रतिशत सफाई हो गयी है जबकि बांकीपुर में 82.8 फीसदी, कंकड़बाग में 84.5 फीसदी व पटना सिटी अंचल में 86.3 फीसदी प्रगति हो चुकी है. मैनहोल की सफाई में नूतन राजधानी में 85.4 फीसदी, बांकीपुर में 81.7 फीसदी, कंकड़बाग में 90 फीसदी जबकि पटना सिटी अंचल में सौ फीसदी कार्य हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें