संवाददाता, पटना प्रदेश जदयू ने कहा कि राजद और कांग्रेस के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा घबरा गयी है. इसी बौखलाहट में भाजपा झूठे आंकड़े पेश कर रही है. प्रदेश प्रवक्ता निहोरा यादव ने बयान जारी कर कहा विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने का अपना पुराना खटराग आलाप रहे हैं. इसके लिए अपराध के जो आंकड़े प्रस्तुत किये जा रहे वह झूठे और नकली हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चल रहे कानून के राज के यहां की जनता महसूस कर रही है. प्रवक्ता ने कहा कि आजकल नेता विपक्ष के बयानों में दलितों के प्रति उनकी पार्टी का प्रेम उमड़ता हुआ दिखलायी पड़ता है. लेकिन, उनकी पार्टी का दलितों और पिछड़ों के शोषण का इतिहास रहा है. आज भी जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां दलितों के साथ पशुवत व्यवहार किया जा रहा है. इसके एक नहीं, हजारों उदाहरण हैं. निहोरा यादव ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा के दलित प्रेम के नाटक की असलियत समझती है. सबकों मालूम है कि यह दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर विरोधी पार्टी है.
गंठबंधन के नाम से भाजपा घबड़ा गयी : निहोरा
संवाददाता, पटना प्रदेश जदयू ने कहा कि राजद और कांग्रेस के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा घबरा गयी है. इसी बौखलाहट में भाजपा झूठे आंकड़े पेश कर रही है. प्रदेश प्रवक्ता निहोरा यादव ने बयान जारी कर कहा विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव बिहार में कानून व्यवस्था ठीक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement