लंदन. आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट की प्रोपेगैंडा मैगजीन ‘दाबिक’ ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन की यूके वेबसाइट पर बिकती मिली. मैगजीन में इसलामिक स्टेट द्वारा महिलाओं के रेप और उन्हें सेक्स गुलाम बनाये जाने को जायज ठहराया है. इसमें यह दावा भी किया गया है कि सालभर में संगठन के पास पहला परमाणु बम होगा. मैगजीन की कीमत करीब 2600 रु पये है.लिस्टिंग से हटाया गयाअंग्रेजी की इस मैगजीन का नौंवा संस्करण हाल ही में जारी किया गया था। मामला सामने आने के बाद शनिवार को मैगजीन को वेबसाइट लिस्टिंग से हटा दिया गया। पिछले दो हफ्तों से यह मैजगीन गिफ्ट रैप और फ्री डिलिवरी सुविधा के साथ बिक रही थी। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि मैगजीन का काम अमेजन कर रही थी या उसका कोई यूजर। ब्रिटेन के टेरर फाइनेंसिंग लॉ के तहत आतंकी गतिविधियों और विचारधारा को बढ़ावा देने वाली किसी भी सामग्री को बेचना गैरकानूनी है। यूजर्स ने मैगजीन को बेचे जाने की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, इस्लामिक स्टेट का प्रोपेगैंडा??? इस मैगजीन को टॉयलेट पेपर के तौर पर इस्तेमाल करना कहीं बेहतर होगा। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दाबिक को अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन में भी अमेजन पर बेचा जा रहा है।
BREAKING NEWS
अमेजन पर रेप-सेक्स स्लेव को जायज बतानेवाली आइएस मैगजीन
लंदन. आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट की प्रोपेगैंडा मैगजीन ‘दाबिक’ ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन की यूके वेबसाइट पर बिकती मिली. मैगजीन में इसलामिक स्टेट द्वारा महिलाओं के रेप और उन्हें सेक्स गुलाम बनाये जाने को जायज ठहराया है. इसमें यह दावा भी किया गया है कि सालभर में संगठन के पास पहला परमाणु बम होगा. मैगजीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement