10 से सीआइएसएफ को मिली जिम्मेवारीपहले ऐसे गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं, जिसे इस तरह की सुरक्षा दी जायेगीमुंबई.मोदी सरकार 10 जून से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए सीआइएसएफ को आदेश जारी कर दिया है. भागवत देश के पहले ऐसे गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं, जिसे इस तरह की सुरक्षा दी जा रही है. यह इसलिए और भी खास हो जाता है, क्योंकि भागवत किसी संवैधानिक पद पर भी नहीं हैं. सूत्रों का कहना है कि भागवत कुछ आतंकी संगठनों के हिटलिस्ट में हैं और इसी कारण उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. आरएसएस मुख्यालय पर हुआ था आतंकी हमलावर्ष 2006 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हमला किया था. एक पुलिस अफसर का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों ने भागवत की सुरक्षा की समीक्षा के दौरान इस बात को ध्यान में रखा कि वह कई आतंकी संगठनों की हिटलिस्ट में शामिल हैं. फिलहाल, महाराष्ट्र पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स आरएसएस मुख्यालय और भागवत की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं.60 कमांडो देंगे सुरक्षाभागवत के लिए एक बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू कार रहेगी. इसके अलावा उनके काफिले में चार एसयूवी व्हीकल्स भी होंगे. भागवत जहां भी जायेंगे, कमांडो की एक टीम दो दिन पहले उस स्थान का मुआयना करेगी और जरूरी सुरक्षा प्रबंध करेगी. भागवत को सीआइएसएफ के 60 कमांडो सुरक्षा देंगे. इन कमांडो को एनएसजी के तर्ज पर ही ट्रेनिंग दी गयी है. ये अत्याधुनिक हथियारों से लैस होने के साथ मार्शल आर्ट में भी एक्सपर्ट होते हैं.
आरआरएस प्रमुख भागवत को जेड प्लस सुरक्षा
10 से सीआइएसएफ को मिली जिम्मेवारीपहले ऐसे गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं, जिसे इस तरह की सुरक्षा दी जायेगीमुंबई.मोदी सरकार 10 जून से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए सीआइएसएफ को आदेश जारी कर दिया है. भागवत देश के पहले ऐसे गैर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement