19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रपुरी में 94 झोंपड़ियां जल कर राख

पटना: इंद्रपुरी में दुर्गा चौक के पास रेलवे लाइन के दोनों छोर पर मौजूद झोंपड़पट्टी में शनिवार को दिन में करीब 2.30 बजे आग लग गयी. पीपल के पेड़ के नीचे मौजूद झोंपड़ी में छोटा सिलिंडर पर खाना बनाते समय गैस रिसाव से उठी चिनगारी फूस के आशियाने में पहुंची और तेज धूप व हल्की […]

पटना: इंद्रपुरी में दुर्गा चौक के पास रेलवे लाइन के दोनों छोर पर मौजूद झोंपड़पट्टी में शनिवार को दिन में करीब 2.30 बजे आग लग गयी. पीपल के पेड़ के नीचे मौजूद झोंपड़ी में छोटा सिलिंडर पर खाना बनाते समय गैस रिसाव से उठी चिनगारी फूस के आशियाने में पहुंची और तेज धूप व हल्की हवा के साथ भयावह हो गयी.

आशियाने में लगे बांस व फूस धू-धू कर जल उठे. एक के बाद एक झोंपड़ी आग की जद में आती गयी और गरीबों का खाना, कपड़ा और मकान जल कर खाक हो गया. इस दौरान एक अन्य झोंपड़ी में रखे एक सिलिंडर में आग लग गयी और ब्लास्ट के साथ उसका टुकड़ा रेलवे लाइन की दूसरी तरफ मौजूद झोंपड़ी में जा गिरा. इससे वहां भी आग फैल गयी. अगलगी में करीब 94 झोंपड़ियां जल कर राख हो गयी हैं. इंद्रपुरी में रेलवे लाइन की दोनों तरफ सैकड़ों झोंपड़ियां हैं.

दुर्गा चौक के पास एक झोंपड़ी में एक महिला छोटे सिलिंडर पर खाना बना रही थी. इस दौरान सिलिंडर में गैस रिसाव की वजह से आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग भयावह रूप ले लिया. झोंपड़ी में रखे सामान जलने लगे. धधक रही आग के बीच एक अन्य झोंपड़ी में रखे छोटे गैस सिलिंडर के ब्लास्ट करने से उसका एक हिस्सा रेलवे लाइन की दूसरी तरफ मौजूद झोंपड़ी पर गिर गया. इससे वहां भी आग पकड़ ली. उधर भी भगदड़ मच गयी. लोग बचाव कार्य में जुट गये, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि लोग आग बुझाना छोड़ कर झोंपड़ी में रखे सामान निकालने में जुटे रहे. वहीं घटना के बाद पाटलिपुत्र थाना पुलिस व जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. पीड़ित लोगों की सूची बना कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

जलीं झोंपड़ियां, फफक पड़े लोग : अगलगी में सरोज देवी, बाल्मिकी, गोलू साहनी, प्रभु साहनी, मंजु साहनी, दिनेश पासवान, गुड्डु पासवान, भूपेंद्र कुमार, सुरेंद्र पासवान, अनिता देवी सहित करीब 94 लोगों की झोंपड़ियां जल गयीं. वे लोग सड़क पर आ गये. आशियाने को जलता देख लोगों का रो-रो कर हाल बेहाल था. महिलाएं व बच्चे रेलवे लाइन के किनारे अपने कुछ बचे हुए सामान के साथ देर रात तक मौजूद रहे. बिस्तर, कपड़े, अनाज ही नहीं बरतन तक जल गये. आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. लगभग एक घंटे के बाद दमकल पहुंचे. तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस पर लोग आक्रोशित हो गये. लोगों की दमकलवालों से बहस की. आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 5.30 बजे आग पर काबू पाया गया. झोंपड़पट्टी के बीच मौजूद चिकेन दुकान भी आग की चपेट में आ गयी.
पीड़ितों को मिले मुआवजा : सीपी ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने पटना के इंद्रपुरी और दुर्गास्थान रेल लाइन के निकट अगलगी के शिकार लोगों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की है. उन्होंने कहा है कि अगलगी में करीब सौ झोंपड़ियां जल कर राख हो गयी हैं. गरीबों के खाने-पीने का सामान व पहनने के कपड़े तक नहीं बच पाये हैं.
प्रशासन ने दी मदद
पटना. इंद्रपुरी में अगलगी की घटना के कारण 94 घर जल कर राख हो गये हैं. अगलगी के प्रभावितों को प्रशासन की ओर से शनिवार की शाम मदद दी गयी. सभी प्रभावितों को खिचड़ी बना कर खिलाया गया. इसके साथ ही एक-एक पॉलिथिन के साथ सभी को दो किलो चूड़ा और आधा किलो गुड़ भी दिया गया. प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी सुधांशु चौबे ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 5800 रुपये दिया जायेगा. सोमवार को सभी को मुआवजा दे दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें