28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैगी के बाद शुरू हुई कई कंपनियों के नूडल्स की जांच

संवाददाता, पटना मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध लगने के बाद अन्य कंपनियों के नूडल्स की जांच शुरू हो गयी है. पटना के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुदामा प्रसाद की अगुआई में अनीसाबाद, मंदिरी और फ्रेजर रोड से कई कंपनियों ने नूडल्स के नमूने लिये गये. अनीसाबाद के शालिमार कोल्ड स्टोरेज से ग्लैक्सो स्मीथक्लीन का फूडल्स ब्रांड नमूना […]

संवाददाता, पटना मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध लगने के बाद अन्य कंपनियों के नूडल्स की जांच शुरू हो गयी है. पटना के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुदामा प्रसाद की अगुआई में अनीसाबाद, मंदिरी और फ्रेजर रोड से कई कंपनियों ने नूडल्स के नमूने लिये गये. अनीसाबाद के शालिमार कोल्ड स्टोरेज से ग्लैक्सो स्मीथक्लीन का फूडल्स ब्रांड नमूना उठाया गया वहीं मंदिरी के आरपी इंटरप्राइजेज से मैगी के छह ब्रांड ओट्स, वेज आटा नूडल्स, मसाला, कूपा मसाला, मसाला मैनिया, हंगर ब्रांड का सैंपल लिया गया. इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने फ्रेजर रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट से आइटीसी, हिंदुस्तान लीवर, इंडो शाइनी और कैपिटल फूड के कई उत्पादों के नमूने लिये गये. आइटीसी का सनफिस्ट यिपी नूडल्स क्लासिक मसाला और मैजिक मसाला, हिंदुस्तान लीवर का नॉर सूपी नूडल्स, इंडो शायनी का सुपर नूडल्स, कप नूडल्स, वेज और सूपी नूडल्स के नमूने लिये गये वहीं कैपिटल फूड के मंचूरियन नूडल्स और वेज नूडल्स लिये गये. सुदामा प्रसाद ने बताया कि सभी दुकानदारों ने जांच और नमूने उठाने में सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें