22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां (संशोधित) सं / पेज 6

सड़क दुर्घटना में तीन घायल (फोटो)दनियावां. दनियावां हिलसा राजमार्ग पर चौरासी पुल व अल्ट्राटेक फैक्टरी गेट के समीप ट्रक ने हिलसा से दनियावां जा रही टेंपो में धक्का मार दिया, जिस पर सवार छह लोगों में से तीन लोग घायल हो गये. घायल लोगों में अंजनी कुमारी, अभिषेक कुमार (दोनों अख्तियारपुर) व टेंपो चालक रणजीत […]

सड़क दुर्घटना में तीन घायल (फोटो)दनियावां. दनियावां हिलसा राजमार्ग पर चौरासी पुल व अल्ट्राटेक फैक्टरी गेट के समीप ट्रक ने हिलसा से दनियावां जा रही टेंपो में धक्का मार दिया, जिस पर सवार छह लोगों में से तीन लोग घायल हो गये. घायल लोगों में अंजनी कुमारी, अभिषेक कुमार (दोनों अख्तियारपुर) व टेंपो चालक रणजीत कुमार यादव (एतवारी, टोला एरई) निवासी बताये जाते हैं. गंभीर रूप से घायल रणजीत को दनियावां अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. मारपीट और गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दनियावां. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के काजीबिगहा गांव में ईंट भट्ठा मैनेजर उपेंद्र प्रसाद के साथ मारपीट होने के बाद दो गुटों में गोलीबारी मामले में दोनों ओर से 13 लोगों को नामजद करते हुए शाहजहांपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. मामला दर्ज के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.पूर्व मुखिया से की मारपीट, विरोध में दुकानें बंददनियावां. प्रखंड के बांकीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार के साथ मछरियावां बाजार के पास नशे में धुत मलबिगहा गांव के वितानी गोप के पुत्र व उसके दो साथियों ने मारपीट की. नशे में धुत युवकों ने फतुहा का एक चालक के साथ भी मारपीट की. मुखिया व चालक के मालिक द्वारा फतुहा थाने में शिकायत की गयी है. पूर्व मुखिया के साथ मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने के विरोध में मछरियावां बाजार के दुकानदारों ने शनिवार की दोपहर से दुकानें बंद कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग स्थानीय प्रशासन से की. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने मामले की जांच की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें