Advertisement
इधर हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आगजनी
बिहटा : बीते गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल बिहटा के मीठापुर निवासी प्रमोद कुमार के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की इलाज के दौरान शुक्र वार को मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर मिलते ही बिहटा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण लई बाज़ार के मुख्य चौक […]
बिहटा : बीते गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल बिहटा के मीठापुर निवासी प्रमोद कुमार के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की इलाज के दौरान शुक्र वार को मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर मिलते ही बिहटा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण लई बाज़ार के मुख्य चौक पर जमा हो गये और आगजनी करते हुए रोड जाम कर दिया.
लोग बाजार बंद करवाने लगे. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए लई बाज़ार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर लीं और ग्रामीणों के समर्थन में आ गये.
ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन हो रहा है, जिन पर पुलिस का लगाम नहीं है. इस रोड पर निमोछिया वाहन चालक सड़क दुर्घटना का अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि बिहटा में बिना ढंके ढोए जा रहे बालू के कारण रोड के दोनों तरफ काफी मात्र में बालू जमा हो गया है, जिसके कारण दुर्घटना हो रही है.
आक्रोशित मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा व विधवा को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. मौके पर स्थानीय विधायक अनिल कुमार ने पहुंच कर आक्रोशितों को समझ- बुझा कर शांत करवाया . बताते चलें कि बीते गुरु वार को सोनू कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से पटना जा रहा था. रास्ते में नौबतपुर के मोतीपुर के समीप अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया था. इलाज के क्र म में शुक्र वार को सोनू की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि तीन साल पूर्व रनियातालाब थाना के गोना गांव निवासी परमा सिंह की पुत्री रंभा कुमारी के साथ उसकी शादी हुई थी. सोनू को डेढ़ वर्ष का पुत्र अनरु द्ध भी है. सोनू की मौत के बाद से उसकी पत्नी का हाल बेहाल है. वहीं, डेढ़ वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध को पता भी नहीं है कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement