संवाददाता,पटनाग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को संचिका के निष्पादन में सही शब्दों के चयन मे निपुणता हासिल करनी चाहिए. वर्तमान समय में संचार के कई माध्यम हो गये हैं. राज्य सरकार को ई-मेल प्राप्त होते हैं और इसके माध्यम से सूचनाएं दूसरे जगह भेजी जाती है. ऐसे में कर्मचारियों को अंग्रेजी के सही शब्दों का प्रयोग करना चाहिए. भारत सरकार से पत्राचार भी अंग्रेजी भाषा में होते हैं जिसमें शब्दों का चयन महत्वपूर्ण है. भारत सरकार से आनेवाले पत्रों का अनुवाद भी सही अर्थों में किया जाना चाहिए. ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार शुक्रवार को सरकारी कार्यक्षेत्र में अंग्रेजी के प्रयोग विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यशाला में यूएस एसेंबली द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए पेस यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क के जेम्स स्टैवलर हैवनर को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्राधिकृत किया गया था. इस कार्य में यूएस कांसुलेट डायन मिलर व सोहनी दास का सहयोग राज्य सरकार को मिला. श्री कुमार ने बताया कि छोटे-छोटे वार्तालाप और कार्य निष्पादन के क्रम में निपुणता लाने की आवश्यकता है. किसी विषय का प्रेजेंटेशन कैसे किया जाये इसकी बारीकियों को जानने की आवश्यकता है. कार्यशाला में ग्रामीण विकास सचिव प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
संचिका में सही शब्दों के चयन में निपुणता ले कर्मचारी : मंत्री
संवाददाता,पटनाग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को संचिका के निष्पादन में सही शब्दों के चयन मे निपुणता हासिल करनी चाहिए. वर्तमान समय में संचार के कई माध्यम हो गये हैं. राज्य सरकार को ई-मेल प्राप्त होते हैं और इसके माध्यम से सूचनाएं दूसरे जगह भेजी जाती है. ऐसे में कर्मचारियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement