इसकी फोटो भी हैं – इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में पटना के तीन छात्रों का रहा जलवा संवाददाता, पटना साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड में पटना के तीन छात्रों ने इंटरनेशनल लेवल पर रैंक हासिल किया है. इसमें लोयेला हाई स्कूल के क्लास आठवीं का छात्र आयुष प्रसाद और नॉट्रेडम एकेडमी की ग्यारहवीं की छात्रा निकिता का नाम शामिल हैं. आयुष प्रसाद को जहां इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड में सेंकेड रैंक प्राप्त हुआ है. वहीं निकिता को इंटरनेशनल इंगलिश ओलंपियाड में सेकेंड रैंक प्राप्त हुआ हैं. इसके अलावा सत मिशेल हाई स्कूल के क्लास आठवीं के छात्र अमन आनंद को नेशनल साइंस ओलंपियाड में तीसरा रैंक हासिल हुआ है. आयुष प्रसाद और निकिता को सिल्वर मेंडल के अलावा 25 हजार की नगद राशि दी गयी है. वहीं अमन आनंद को ब्रांज मेंडल और 10 हजार रुपये की राशि दी गयी हैं. 28 राज्यों के 40 लाख छात्र हुए थे शामिल इस ओलंपियाड में भारत के 28 राज्यों के 14 सौ शहरों से 31500 स्कूलों के 40 लाख छात्र शामिल हुए थे. रैंक वाले छात्रों को दिल्ली में शुक्रवार को लोधी रोड स्थिति चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में एक समारोह में सम्मानित किया गया. इस मौके पर 3350 स्कूलों के 24000 छात्र स्टेट लेवल रैंक से नवाजे गये हैं. छह लाख छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया है. इस मौके पर एसओएफ ९क संस्थापक एंव एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर महावीर सिंह ने कहा कि इस मौके पर गर्ल्स चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की तीन सौ छात्रों को स्कॉलरशिप दिया गया जायेगा.
BREAKING NEWS
आयुष को मैथ और निकिता को इंगलिश इंटरनेशनल ओलंपियाड में मिला सेंकेंड रैंक
इसकी फोटो भी हैं – इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में पटना के तीन छात्रों का रहा जलवा संवाददाता, पटना साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड में पटना के तीन छात्रों ने इंटरनेशनल लेवल पर रैंक हासिल किया है. इसमें लोयेला हाई स्कूल के क्लास आठवीं का छात्र आयुष प्रसाद और नॉट्रेडम एकेडमी की ग्यारहवीं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement