उम्मीदवारों को नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 जून है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 जून को होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित है. मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा. इन सीटों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है.
जिन सीटों पर मतदान होगा , उसमें पटना (बाल्मिकी सिंह), नालंदा (राजेश कुमार सिंह ऊर्फ राजू यादव), गया सह जहानाबाद सह अरवल (अनुज कुमार सिंह), औरंगाबाद (रंजन कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना सिंह), नवादा (सलमान रागीव), भोजपुर सह बक्सर (हुलास पांडेय), रोहतास सह कैमूर (कृष्ण कुमार सिंह), सारण (सलीम परवेज), सीवान (टुना जी पांडेय), गोपालगंज (सुनील कुमार सिंह), पश्चिम चंपारण (राजेश राम), पूर्वी चंपारण (रेणु सिंह), मुजफ्फ रपुर (दिनेश प्रसाद सिंह), वैशाली ( राजेंद्र राय), सीतामढ़ी सह शिवहर (बैद्यनाथ प्रसाद), दरभंगा (मिश्री लाल यादव), समस्तीपुर (रोमा भारती), मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा (संजय प्रसाद), बेगूसराय सह खगड़िया (रजनीश कुमार), सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल (मो इसराइल राइन), भागलपुर सह बांका (मनोज यादव), मधुबनी (विनोद कुमार सिंह), पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज (डा दिलीप कुमार जायसवाल) और कटिहार (अशोक कुमार अग्रवाल) शामिल हैं.