24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार सहयोग करे तो दौड़ा देंगे एक जुलाई को ट्रेन : मनोज सिन्हा

पटना: राजधानी के दीघा रेल पुल को शुरू करने में अगर सरकार सहयोग करे तो 1 जुलाई को ट्रेन दौड़ा देंगे,लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट नजर नहीं आ रही है. ये कहना है रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का. गुरुवार को पटना जंकशन के करबिगहिया छोर में बने नये वेटिंग हॉल व रिटायरिंग रूम का […]

पटना: राजधानी के दीघा रेल पुल को शुरू करने में अगर सरकार सहयोग करे तो 1 जुलाई को ट्रेन दौड़ा देंगे,लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट नजर नहीं आ रही है. ये कहना है रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का. गुरुवार को पटना जंकशन के करबिगहिया छोर में बने नये वेटिंग हॉल व रिटायरिंग रूम का उद्घाटन करने आये मनोज सिन्हा ने कहा कि ट्रेन चलाने के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है. केंद्र सरकार ने बिंद टोली में अतिक्रमण को हटाने और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने राज्य सरकार से बात की भी है. अगर वहां अतिक्रमण हट जाये तो ट्रेन चलने का काम पूरा हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि लोगों को सुविधा देने के लिए मोकामा के गंगा नदी पर एक और रेल पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने बजट भी स्वीकृति कर दिया है.
पटना से मुगलसराय तक बनेगा तीसरा लेन .पटना रेल रूट में यात्रियों की दबाव को देखते हुए तीसरा रेल लाइन बनेगा. इसके लिए रेलवे सर्वे करा चुका है. इस बार के आने वाले बजट में इस बात की जहां घोषणा होगी वहीं राशि भी स्वीकृत कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि दीघा व मुंगेर पुल पर जहां 12 सौ करोड़ रुपये एक साल में खर्च हुए वहीं आने वाले पांच सालों में 8.5 करोड़ रुपये राशि निवेश करे यात्री सुविधा को बढ़ायेगी.
पटना जंकशन पर लगेंगे चार एस्केलेटर . यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मंत्री ने घोषणा की है कि पटना जंकशन पर चार एस्केलेटर लगाये जायेंगे. साथ ही दो लिफ्ट और बुजुर्ग यात्रियों के लिए मोटर वाहन की व्यवस्था होगी. इससे यात्री सीधे पार्किग से प्लेटफॉर्म में पहुंच जायेंगे. युवाओं के लिए मंत्री ने अगले दो माह में वाई-फाई सेवा देने की बात कही. उन्होंने पटना को टॉप 10 स्टेशनों में शामिल करने की बात कही.
यात्री सुविधा के लिए रामकृपाल ने रखी बात . केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव कहा कि केंद्र सरकार बिहार की लंबित परियोजनाओं को पूरा करने में लगी है. उत्तर व दक्षिण को जोड़ने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने गांधी हॉल्ट पर जहां बिजली, पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा, वहीं तरेगना स्टेशन पर आरओबी व जनशताब्दी एक्सप्रेस की ठहराव की मांग रेल राज्य मंत्री से की. साथ ही विधायक नितिन नवीन ने जनसाधारण एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर से खोलने की मांग की. मौके पर सीपी ठाकुर, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक भी शामिल थे.सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 50 लाख रुपये की लागत से बने नये भवन में आठ विश्रमालय और एक बड़ा प्रतीक्षालय बनाया गया है, जिसमें एक साथ 100 यात्रियों की बैठने की सुविधा है.
सुविधा को देखते हुए इसमें पुरुष व महिला के लिए अगल-अलग शौचालय व स्नानागार बनाया गया है. इसका काम 2013-14 से ही शुरू कर दिया गया था. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि अगले दो माह तक इस रिटायरिंग रूम को पूरी तरह से एसी कर दिया जायेगा. इसके लिए रेलवे अलग से राशि स्वीकृत करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें