बिहटा: थाना क्षेत्र के सिकरिया निवासी राम विनय सिंह के पुत्र सह राइस मिलर भोला उर्फ रजनीश कुमार को बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और गुरुवार की अहले सुबह सात बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग सिकरिया मोड़ के समीप पहुंच कर आगजनी करते हुए जम कर हंगामा करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. आक्रोशितों का कहना था कि बिहटा में प्रशासन व्यवस्था बिल्कुल समाप्त हो गयी है. अपराधी बेखौफ होकर हत्या और लूट का अंजाम दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
थानाप्रभारी को निलंबित करने की मांग : उन्होंने थानाप्रभारी को निलंबित करते हुए बिहटा से हटाने की मांग की. वहीं, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा, विधवा को सरकारी नौकरी आदि की मांग कर रहे थे. घटना के करीब 15 घंटे बाद पहुंचे दानापुर डीएसपी राजेश कुमार को ग्रामीणों ने बिहटा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भगा दिया, लेकिन काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने डीएसपी को अपनी तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इनमें बिहटा थानाप्रभारी शंभु यादव को निलंबन करते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने, सिकरिया मोड़ पर पुलिस पिकेट की स्थापना और जल्द- से -जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उसे सजा देने की मांग की गयी है.
मौके पर डीएसपी ने थानाप्रभारी को हटाने के लिए अनुशंसा करने व 10 दिनों के भीतर कांड का परदाफाश करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी व पुलिस पिकेट के लिए आश्वासन देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को समझा- बुझा कर दोपहर दो बजे यातायात को सुचारु करवाया. वहीं , बिहटा थाना में मृतक के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर के मुताबिक कटेसर निवासी राकेश कुमार को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.