– सुरभि के व्यवहार से अवसाद में आ गयी सुनीता, किया कु्रर फैसला – मुजफ्फरपुर का रहने वाला है ब्वॉय फे्रंड- हॉस्टल की पहली रात को ही तैयार हो गयी थी विवाद की भूमिका संवाददाता, पटना हॉस्टल की पहली रात को ही सुनीता से एक छोटी से गलती हुई और दो महीने बाद उसका बुरा परिणाम सामने आया. उसने रूम पार्टनर को बिना समझे उसका मोबाइल इस्तेमाल किया और ब्वॉय फे्रंड का मोबाइल नंबर सुरभि के मोबाइल में फ ीड हो गया. सुरभि का सुनीता के ब्वॉय फे्रंड से बात होती थी कि नहीं यह तो सीडीआर से खुलासा होगा लेकिन इस शक ने दोनों में दुश्मनी जरूर पैदा कर दी. फेसबुक पर जब जिद करके सुरभि ने सुनीता के ब्वॉय फे्रंड की फोटो देखी और उसे कुकरमुत्ता कहा तो सुनीता को यह बात बुरी लगी थी. इसी तरह के कमेंटस सुनीता को अवसाद की तरफ ले गये. दोनों में बार-बार लड़ाई होती थी. सुरभि चूकि एक साल से उस हॉस्टल में है. उसने अन्य छात्राओं से दोस्ती कर ली थी जबकि सुनीता अकेली महसूस करती थी. जब भी विवाद होता था तो सुनीता को ऐसा लगता था कि उसका मजाक उड़ाया जा रहा है. जब हॉस्टल संचालक को शिकायत पहुंचती थी तो सुनीता को कमरा खाली करना की हिदायत मिलती थी. सुनीता के आने से पहले ऐसा नहीं हुआ था इसलिए सुरभि को दोषी नहीं माना जा रहा था. धीरे-धीरे सुनीता के मन में यह बात घर कर गयी कि अब उसका ब्वॉय फे्रंड भी छूट जायेगा और हॉस्टल भी. सुनीता का आरोप है कि सुरभि उसके ब्वॉय फे्रंड से बात करती थी. उल्टी-सीधी बोलती थी जिसको लेकर उसके ब्वॉय फे्रंड से फोन पर लड़ाई हो जाती थी. इसका बाद हॉस्टल में उसका मजाक बन जाता था. यह सबकुछ दो महीने से चल रहा था.
BREAKING NEWS
सुनीता को लगा कि हॉस्टल भी छूटेगा और ब्वॉय फे्रेंड भी,असंपा
– सुरभि के व्यवहार से अवसाद में आ गयी सुनीता, किया कु्रर फैसला – मुजफ्फरपुर का रहने वाला है ब्वॉय फे्रंड- हॉस्टल की पहली रात को ही तैयार हो गयी थी विवाद की भूमिका संवाददाता, पटना हॉस्टल की पहली रात को ही सुनीता से एक छोटी से गलती हुई और दो महीने बाद उसका बुरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement