फ्लैश मॉब में झूमे दर्शकपर्यावरण को बचाने का दिया संदेशलाइफ रिपोर्टर @ पटनातेज आवाज में बजता ‘आज ब्लू है पानी पानी’, ‘बत्तमीज दिल’, ‘जय हो’ जैसे गाने और साथ में थिरकते स्टूडंेट्स के पैर. डांस और इसके जरिये संदेश देने का यह नजारा देखने को मिला पीएंडएम मॉल में, जहां तरुमित्र के सदस्यांे ने पीडब्ल्यूसी, वाणिज्य महाविद्यालय, माउंट कार्मेल, सेंट माइकल और सेंट जेवियर कॉलेज के करीब 50 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर नृत्य के जरिये पर्यावरण के प्रति प्रेम का संदेश दिया. पीएंडएम मॉल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व तरुमित्र की संस्कृति, सन्नी सिलवेस्टर, श्वेता मरांडी, मेल्विन लोबो और सुशांत ने किया. इस प्रदर्शन में स्टूडंेट्स हिपहॉप, सालसा, कत्थक और फ्री स्टाइल डांस का प्रदर्शन किया. पानी के लिए दिया संदेशफ्लैश मॉब की कोऑर्डिनेटर संस्कृति ने कहा कि विज्ञापन के जरिये बड़ी कंपनियां हर घर के लिए आरओ सिस्टम को जरूरी कहती हैं लेकिन इस प्रक्रिया में आरओ मशीन करीब 96 प्रतिशत पानी को बरबाद कर देता है. इससे पहले एएन कॉलेज के डॉक्टर अशोक घोष ने स्टूडेंट्स को बोतल के बदले नल से पानी पीने का सुझाव दिया. इस मौके पर पीडब्ल्यूसी की अदिति और सेंट जेवियर कॉलेज के उदय कुमार ने भी अपने विचारों को रखा
BREAKING NEWS
गीतों के जरिये दिया पर्यावरण का संदेश
फ्लैश मॉब में झूमे दर्शकपर्यावरण को बचाने का दिया संदेशलाइफ रिपोर्टर @ पटनातेज आवाज में बजता ‘आज ब्लू है पानी पानी’, ‘बत्तमीज दिल’, ‘जय हो’ जैसे गाने और साथ में थिरकते स्टूडंेट्स के पैर. डांस और इसके जरिये संदेश देने का यह नजारा देखने को मिला पीएंडएम मॉल में, जहां तरुमित्र के सदस्यांे ने पीडब्ल्यूसी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement