पटना: ‘मैं अपनी जिंदगी से तंग आकर खुदकुशी कर रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेवार कोई नहीं है. पत्नी व पिता जी अच्छे हैं. उन पर किसी प्रकार का लांछन न लगाया जाये. पत्नी की शादी छोटे भाई से कर दी जाये.’ ये बातें अजय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है. राजस्थान के नागौर निवासी अजय सिंह ने बुधवार की रात पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर के गणोश अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. वह जेंट्स पार्लर चलाता था. सुसाइड नोट में अजय ने अपनी बिजनेस पार्टनर के रूप में एक महिला का जिक्र किया है.
महिला बिजनेस पार्टनर के बयान से खुलेगा राज
पुलिस उसकी महिला बिजनेस पार्टनर के बयान से इस केस की गुत्थी सुलझने का अनुमान है. सूत्र बताते हैं कि शाम में महिला ने पुलिस से मुलाकात तो कि लेकिन बयान नहीं दिया. इससे पूर्व पुलिस ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क साधा, लेकिन वह ऑफ मिला. टीम बोरिंग रोड स्थित जेंट्स पार्लर गयी, तो पता चला कि बंद है.
पुलिस उससे जब तक पूछताछ नहीं कर लेती, तब तक मामले से परदा नहीं उठ पायेगा. तीन-चार माह पहले ही अजय राजस्थान से पटना आया था. यहां उसकी दोस्ती एक महिला से हो गयी और दोनों बिजनेस पार्टनर भी बन गये. महिला शादीशुदा है और उसका पति अहमदाबाद में कार्यरत है. सूत्रों का कहना है कि महिला और अजय सिंह फ्रेजर रोड में स्थित एक जेंट्स एंड लेडीज पार्लर में साथ ही काम करते थे. वहां से दोनों ने नौकरी छोड़ दी और बोरिंग रोड में अपना धंधा शुरू कर दिया. पुलिस ने महिला बिजनेस पार्टनर की खोज की तो पता चला कि वह बोरिंग रोड के एक निजी नर्सिग होम में भरती है. पुलिस वहां पहुंची, तो वह निकल चुकी थी.
अजय के परिजन पहुंचे पटना
घटना की जानकारी मिलने के बाद अजय के पिता और अन्य परिजन पटना पहुंच गये थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने परिजन से भी पूछताछ की.
मामला खुदकुशी का
यह घटना खुदकुशी का ही है. पुलिस की जांच में यह बात स्पष्ट हो चुका है. इस मामले में पाटलिपुत्र थाने में पुलिस ने यूडी केस भी दर्ज कर लिया है. अजय ने पंखे में नारियल की रस्सी की मदद से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मामला खुदकुशी का ही है.