28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR LIVE: आज दोपहर 7 बजे तक की बिहार की प्रमुख खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें

05:55 PM अवाम की नहीं, नीतीश को है आम, लीची, कटहल की परवाह : भाजपा 05:25 PM बिहार में भी मैगी पर कस सकता है शिकंजा, बोले सीएम- जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई 04:55 PM पुलिसवालों को गांधी सेतु पर जाम हटाने के लिए तैनात किया जाता तो जनता को लाभ होता : जीतन […]

05:55 PM

अवाम की नहीं, नीतीश को है आम, लीची, कटहल की परवाह : भाजपा

05:25 PM

बिहार में भी मैगी पर कस सकता है शिकंजा, बोले सीएम- जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

04:55 PM

पुलिसवालों को गांधी सेतु पर जाम हटाने के लिए तैनात किया जाता तो जनता को लाभ होता : जीतन राम मांझी

04:24 PM

विलय को लेकर राजद-जदयू कार्यकर्ता उहापोह में, शरद बोले- जदयू, राजद व कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

04:10 PM

नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की, केंद्र पर लगाया इनके काम में बाधा का आरोप

03:02 PM

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज मतदान की तिथि की घोषित कर दी गयी. भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर मतदान कराने के लिए प्रेस नोट जारी कर दिया है. परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान की तिथि सात जुलाई को होगी. जबकि मतगणना की तिथि 10 जुलाई निर्धारित कर दी गयी है.

12.00 PM
सीतामढी : फास्ट ट्रैक अदालत ने 1998 में सीतामढी कलेक्ट्रेट पर हुए हमले और उसके बाद पुलिस गोलीबारी से संबंधित मामले में आज एक विधायक और दो पूर्व सांसदों सहित 14 लोगों को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई. एक अन्य दोषी को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई. वर्ष 1998 में कलेक्ट्रेट पर हमले के बाद पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में पांच लोग मारे गए थे. जिन लोगों को कारावास की सजा सुनाई गई है, उनमें परिहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राम नरेश यादव, सीतामढी से जद यू के पूर्व सांसद नवल किशोर राय, शिवहर के पूर्व सांसद एवं राजद नेता अनवारुल हक, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम लशन सिंह कुशवाहा और महासचिव मोहन कुमार सिंह भी शामिल हैं.
11.10 AM
राजगीर में मलमास मेले में सर्कस व थियेटर बंद करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन. श्रमजीवी एक्सप्रेस, हावडा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रोकी. सडक यातायात भी बाधित किया. विरोध हो रहा है उग्र.

10:02 AM साल पहले बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के वाहन पर हमला व बमबाजी के मामले में आज धनबाद कोर्ट सुनायेगा फैसला.

10:07 AM सीतामढ़ी समाहरणालय गोलीकांड में आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस मामले में सभी दोषियों को दस-दस साल की सजा सुनाई. चर्चित गोलीकांड में दो पूर्व सांसद, एक विधायक समेत 15 आरोपियों को सजा सुनाई गई..

10:11 AM मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चार जिलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा.

10: 15 फरक्का एक्सप्रेस में बीती रात रेल यात्रियों से लूटपाट के मामले में रेल पुलिस छानबीन में जुटी. यात्रियों से तेरह हजार कैस समेत मोबाइल की लूट की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें