संवाददाता,पटनाकेंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बयान को लेकर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह फिर भड़के. महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के लिए दिये गये पांच सौ करोड़ का ब्योरा गडकरी से मांगा है. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पांच सौ करोड़ कब, कहां व किसको दिये यह बताना होगा. कहीं रास्ते में राशि गुम तो नहीं हो गयी. पांच सौ करोड़ देने की रट वे कुछ दिन पहले भी लगा रहे थे. इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु के मरम्मत का काम केंद्र सरकार द्वारा किये जाने की बात कही थी. अब वे डीपीआर बताने के बदले उत्तर व दक्षिण बिहार के लोगों की समस्या का निदान कब दिलायेेंगे, यह बताना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु वर्ष 2000 से एनएच का पार्ट बना है. उस वक्त से 205 करोड़ मिला है, जिसमें 133 करोड़ मरम्मत में खर्च हुआ है. उन्होंने कहा कि नये मोड में पटना-बक्सर फोर लेन का निर्माण का एक माह इंतजार करेंगे. उनका हाइब्रिड एनुटी मोड लांच होता है या नहीं यह देखना है. यह सारा कुछ कहानी है. एक माह बाद बरसात आयेगा. इस पर वे अपनी बातों को खेल जायेंगे. कोई न कोई बहाना बता कर टालने का प्रयास होगा. यह सारा मिला जुला कर ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ वाली होगी. श्री सिंह ने कहा कि लगता है नितिन गडकरी ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जुमलाबाजी सीख लिया है.
BREAKING NEWS
गडकरी डीपीआर के बदले निदान के उपाय बताएं: ललन
संवाददाता,पटनाकेंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बयान को लेकर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह फिर भड़के. महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के लिए दिये गये पांच सौ करोड़ का ब्योरा गडकरी से मांगा है. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पांच सौ करोड़ कब, कहां व किसको दिये यह बताना होगा. कहीं रास्ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement