चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक गाड़ी सहित फरार हो गया. हादसा किस गाड़ी से हुई पुलिस यह भी पता नहीं कर सकी है.
इससे साफ है कि पुल की ट्रैफिक भगवान भरोसे है. यह हालत तब है जब पटना व हाजीपुर पुलिस का पूरा ध्यान गांधी सेतु पर है. तैनाती के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल, बीएमपी के जवान तैनात किये गये हैं. आइजी से लेकर ट्रैफिक एसपी तक पुल की मॉनीटरिंग करे रहे हैं, लेकिन नतीजे पर बात की जाये तो कोई बदलाव नहीं है. मंगलवार को भी सेतु पर जाम लगा रहा.