Advertisement
एटीएम पिन कोड जाना टिकट खरीदा, फिर बेचा
पटना: बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो चोरी से एटीएम के अंदर किसी का भी पिन कोड जान कर रेलवे टिकट खरीदने और फिर उसे दूसरे को बेच कर पैसा कमाने का गोरखधंधा करता था. पुलिस ने इस मामले में टिकट दलाल ऋतुराज (अशोक नगर, कंकड़बाग ) व गिरोह […]
पटना: बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो चोरी से एटीएम के अंदर किसी का भी पिन कोड जान कर रेलवे टिकट खरीदने और फिर उसे दूसरे को बेच कर पैसा कमाने का गोरखधंधा करता था. पुलिस ने इस मामले में टिकट दलाल ऋतुराज (अशोक नगर, कंकड़बाग ) व गिरोह का सरगना व इंजीनियरिंग पास आउट छात्र ज्ञान प्रकाश (कुशाव, टिकारी, गया) को पकड़ा है.
ज्ञान ने व्यवसायी सुनील कुमार (पाटलिपुत्र, मैनपुरा निवासी) का पिन कोड जान लिया था और फिर उसकी मदद से 23 हजार 532 रुपये का टिकट ले लिया था. मीठापुर बस स्टैंड में एक एटीएम से व्यवसायी सुनील कुमार ने 28 मई को पैसा निकाला था. ज्ञान प्रकाश वहां मौजूद था और उसने उनके एटीएम का पिन कोड जान लिया. इसके बाद अलंकार पैलेस बोरिंग रोड से एक व्यक्ति के माध्यम से रेलवे का टिकट बुक कराया. रेलवे टिकट बुक होते ही सुनील कुमार के मोबाइल पर 23 हजार 532 रुपये की निकासी का मैसेज आ गया. उन्होंने घटना की जानकारी बुद्धा कॉलोनी पुलिस को दी. इस पर 28 मई को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और पुलिस ने प्रयास किया, तो एक टिकट को कैसिंल करा दिया और 11 हजार रुपये का टिकट ज्ञान के हाथ नहीं लगा. एसएसपी ने बताया कि ज्ञान ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
बुजुर्ग को दिया था थ्री एसी के बदले टू एसी का टिकट
बुजुर्ग दंपति ने ऋतुराज को थ्री एसी का टिकट दिया था, ताकि वह उसे कंफर्म करा दे. लेकिन, ऋतुराज से वह टिकट कंफर्म नहीं हुआ और उसने दंपति को टू एसी का टिकट दे दिया. उन लोगों को भी लगा कि कम पैसे में थ्री एसी के बजाय टू एसी का टिकट मिल रहा है, तो इसमें हर्ज क्या है और उन्होंने टिकट लेकर अपनी सफर शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement