Advertisement
सीबीएसइ स्कूलों में सीटें 5000 व नामांकन के लिए 30000 स्टूडेंट्स तैयार, एक सीट पर छह स्टूडेंट
पटना: सीबीएसइ के 10वीं का रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर 11वीं में नामांकन का दौर शुरू हो गया है, वहीं कई स्कूलों में नामांकन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी चल रहा है. लेकिन, सबसे विकट स्थिति यह है कि पटना में सीबीएसइ के विभिन्न स्कूलों में 11वीं में लगभग पांच हजार […]
पटना: सीबीएसइ के 10वीं का रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर 11वीं में नामांकन का दौर शुरू हो गया है, वहीं कई स्कूलों में नामांकन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी चल रहा है. लेकिन, सबसे विकट स्थिति यह है कि पटना में सीबीएसइ के विभिन्न स्कूलों में 11वीं में लगभग पांच हजार सीटें हैं, जबकि लगभग 30 हजार स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के लिए तैयार बैठे हैं. सीटों के कम रहने के कारण छात्रों से लेकर अभिभावकों तक में नामांकन फॉर्म लेने के लिए भागमभाग जैसी स्थिति बनी हुई है. इतनी अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराये जा रहे हैं कि स्टूडेंट्स को शॉर्ट आउट करना स्कूलों के लिए टफ हो रहा है. ऐसे में नामांकन नहीं होने पर हजारों स्टूडेंट्स को निराश लौटना पड़ता है. हर साल की तरह इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति होने जा रही है.
सीबीएसइ स्कूलों में पटना जोन से इस बार एक लाख से अधिक छात्र सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से पटना के लगभग 25 हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने सीजीपीए 9 और 10 प्राप्त किये हैं. इनके अलावा पांच हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने आइसीएसइ से 10वीं की परीक्षा पास किया है. ये तमाम स्टूडेंट्स सीबीएसइ स्कूलों में ही 11वीं में नामांकन लेने की जुगत में हैं. सूत्रों की मानें तो स्टूडेंट्स की संख्या की तुलना में पटना के सीबीएसइ स्कूलों में उतनी सीटें नहीं हैं.
मेडिकल-इंजीनियरिंग में फायदा
सीबीएसइ स्कूल छात्रों की पहली पसंद है, लेकिन इनमें 11वीं में नामांकन लेना सबसे अधिक मुश्किल वाला काम है. एक्सपर्ट की मानें तो सीबीएसइ के सिलेबस इंजीनियरिंग और मेडिकल के कोर्स को कवर करता है. इससे स्टूडेंट्स की प्लस टू के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी हो जाती है.
बिहार बोर्ड को नहीं मिलेगा मौका
इस बार बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट लेट से आयेगा. इस कारण बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स इस बार सीबीएसइ में नामांकन नहीं ले पायेंगे. उस समय तक सीबीएसइ और आइसीएसइ से संबद्ध तमाम स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement