22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये रूटीन से बच्चे करेंगे पढ़ाई

संवाददाता,पटना स्कूल खुलते ही बच्चे नये रूटीन से पढ़ाई करेंगे. जिले के प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों को नये तरीके से पढ़ाने की योजना है. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है. चार जून से स्कूल खुलते ही शिक्षक बच्चों का नया रूटीन देंगे. बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेलकूद और अन्य […]

संवाददाता,पटना स्कूल खुलते ही बच्चे नये रूटीन से पढ़ाई करेंगे. जिले के प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों को नये तरीके से पढ़ाने की योजना है. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है. चार जून से स्कूल खुलते ही शिक्षक बच्चों का नया रूटीन देंगे. बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेलकूद और अन्य गतिविधियों की जानकारी देनी है. पहले क्लास में यदि बच्चों को अंगरेजी और गणित की जानकारी दी जाती है,तो दूसरे क्लास में सामान्य ज्ञान. इससे बच्चे उबाऊ विषयों से बोर होने के बजाय उसे अच्छे से समझ सकेंगे. इसके अलावा बच्चों की स्कूल डायरी बनेगी, जिसमें बच्चे दिन भर पढ़े पाठ को नोट करेंगे. शिक्षक क्लास खत्म होने के बाद बच्चों को डायरी नोट करायेंगे. इससे बच्चे न केवल स्कूल रूटीन को फॉलो करेंगे,बल्कि स्कूल में पढ़े पाठ को भी घर पर पढ़ सकेंगे. प्रबंधन समिति करेगी जांच . जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि इसके लिए हर स्कूल में प्रबंधन समिति बना कर इन गतिविधियों की जांच होगी. प्रबंधन समिति में स्कूल के मेधावी छात्र,अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक ों को शामिल किया गया है. स्कूल में बेहतर प्रबंध स्थापित करने व स्कूल की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी प्रबंधन समिति को सौंपी गयी है. इसके अलावा कमजोर बच्चों को गु्रप बना कर बच्चों को अलग से क्वालिटी एजुकेशन से जोड़ा जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें