Advertisement
मुरगा व्यवसायी को बिहटा में मार डाला
बिहटा/आरा: भोजपुर (आरा) के धनुपरा निवासी व मुरगा व्यवसायी मो कलीम उर्फ करीम खान की पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में बिहटा के सिकंदरापुर स्थित माचा स्वामी आश्रम के पर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को फेंक कर फरार हो गये. कलीम मनेर से पैसे का तगादा कर बाइक से रविवार की रात घर लौट […]
बिहटा/आरा: भोजपुर (आरा) के धनुपरा निवासी व मुरगा व्यवसायी मो कलीम उर्फ करीम खान की पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में बिहटा के सिकंदरापुर स्थित माचा स्वामी आश्रम के पर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को फेंक कर फरार हो गये. कलीम मनेर से पैसे का तगादा कर बाइक से रविवार की रात घर लौट रहे थे.
मृतक के भाई मो सलीम ने बिहटा थाने में मुरगा व्यवसायी मनेर निवासी सतीश सिंह, बिहटा मुसेपुर निवासी जलधर सिंह व उनके पुत्र राहुल कुमार को नामजद करते हुए बकाया रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए तीनों पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
मृतक के भाई कलीम ने बताया कि 30 मई की रात करीब नौ बजे मो करीम मनेर में आयोजित उर्स मेला में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से निकला था. उन्होंने मोबाइल फोन पर कॉल करके मनेर व बिहटा में तगादा वसूल कर रविवार की शाम घर लौटने की बात कही थी. करीम के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने मनेर व बिहटा के कई व्यवसायियों से मोबाइल फोन पर बात की, लेकिन सही सूचना नहीं मिली. करीम से भी फोन पर बात नहीं हो पायी. बाद में घटना की जानकारी मिली.
ट्रक चालकों ने की पहचान
सोमवार की सुबह सिकंदरपुर के समीप शव मिलने की चर्चा पर वहां काफी भीड़ जुट गयी. शव को देखने के लिए काफी संख्या में ट्रक चालक भी पहुंच गये थे. उनमें से कुछ चालक मृतक के गांव के भी थे. उन्होंने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मदीना बेगम, मां शैस बानो समेत पुत्र व पुत्री का हाल बेहाल है.
बाइक में मिली टूटी चाबी
बिहटा के थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि घटनास्थल के समीप रह रहे नट जाति के लोगों ने शव के बारे में सूचना दी थी. मृतक के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं था. उसके मुंह व कान से खून निकल रहा था. घटनास्थल से व्यवसायी की बरामद बाइक के मेन लॉक में टूटी चाबी पायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement