27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिमनी कार्यालय फूंका, मजदूर को मारी गोली

पुरनहिया के कोल्हुआ ठिकहां गांव में नक्सली हमलामुंशी व अन्य मजदूरों को बनाया बंधकदहशत फैलाने के लिए पांच राउंड की फायरिंगसंवाददाता, पुरनहिया (शिवहर)नक्सलियों ने रविवार की देर रात कोल्हुआ ठिकहां गांव स्थित एक चिमनी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. एक मजदूर को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल मजदूर की पहचान यूपी […]

पुरनहिया के कोल्हुआ ठिकहां गांव में नक्सली हमलामुंशी व अन्य मजदूरों को बनाया बंधकदहशत फैलाने के लिए पांच राउंड की फायरिंगसंवाददाता, पुरनहिया (शिवहर)नक्सलियों ने रविवार की देर रात कोल्हुआ ठिकहां गांव स्थित एक चिमनी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. एक मजदूर को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल मजदूर की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ जिले के गोपालगंज गांव निवासी रामनरेश मउरिया के रूप में की गयी है. रामनरेश का इलाज सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में चल रहा है. चिमनी मालिक सीतामढ़ी के रीगा थाना अंतर्गत संग्रामफंदह गांव निवासी शंकर राय व शिवमंगल राय हैं. आग लगाने से पहले नक्सलियों ने चिमनी कर्मियों को बंधक बना लिया था. घटना की सूचना पर एसपी शिवकुमार झा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया.जानकारी के अनुसार, रात करीब 11.30 बजे 10 की संख्या में नक्सलियों ने चिमनी पर हमला कर दिया. सबसे पहले मजदूर रामबदन व मिश्रीलाल को अपने कब्जे में लिया. रामनरेश नामक एक मजदूर ने भागने का प्रयास किया, तो उसके पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, मुंशी महेश पंडित भागने में सफल रहे. वहीं, हेड मुंशी अजय सिंह व अन्य मजदूरों को बंधक बना लिया. सभी कर्मियों को कब्जे में लेने के बाद नक्सलियों ने चिमनी के कार्यालय में आग लगा दी. दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने पांच राउंड फायरिंग भी की. जाते वक्त कहा कि ‘यह तो ट्रेलर है, आगे देखो, क्या होता है’. प्रथमदृष्टया यह नक्सली घटना प्रतीत होती है. अनुसंधान किया जा रहा है. चिमनी मालिक ने लेवी मांगने से संबंधित किसी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं की थी. शिवकुमार झाएसपी, शिवहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें