19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी में अंडे पर बैन

भोपालमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया है कि आंगनवाड़ी के तहत दिये जानेवाले खाने में बच्चों को अंडा न दिया जाये. उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि खाने में न ही उबला अंडा दिया जाये और न ही अंडा करी.उनका यह प्रस्ताव विवादों में घिर गया है. शिवराज सिंह चौहान खुद शाकाहारी […]

भोपालमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया है कि आंगनवाड़ी के तहत दिये जानेवाले खाने में बच्चों को अंडा न दिया जाये. उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि खाने में न ही उबला अंडा दिया जाये और न ही अंडा करी.उनका यह प्रस्ताव विवादों में घिर गया है. शिवराज सिंह चौहान खुद शाकाहारी हैं. ऐक्टिविस्टों का कहना है कि खाने में अंडा देने से बच्चों को प्रोटीन मिलता है. खासतौर से आदिवासी इलाकों में, जहां बच्चों में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. शिवराज के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा ने कहा, मुख्यमंत्री के लिए यह पहले दिन से ही भावनात्मक मुद्दा रहा है. वैसे भी प्रोटीन के लिए अंडे के अलावा और भी कई विकल्प उपलब्ध हैं. इससे पहले शिवराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा था, बच्चों को दूध और केले दिये जायेंगे, लेकिन अंडे कभी नहीं. हालांकि प्रॉजेक्ट ऑफिसर्स ने सलाह दी है कि हफ्ते में दो या तीन बार बच्चों को अंडा दिया जाना चाहिए।शिवराज के इस प्रस्ताव का कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग भारी विरोध। दिगंबर जैन महासमिति के प्रवक्ता अनिल बदकुल ने कहा, क्या अंडे पेड़ों पर उगते हैं?अंडा खाने से बहुत से साइड इफेक्ट होते हैं। बच्चे जब मांसाहारी खाना खाते हैं तो वे असंवेदनशील हो जाते हैं। हमें बच्चों को भी बचाना है और अंडों को भी। वहीं राइट टु फूज कैंपेन के ऐक्टिविस्ट सचिन जैन का कहना है कि एमपी सरकार का यह फैसला अवैज्ञानिक है। उनका कहना है कि कई राज्यों में बच्चों को अंडा खिलाने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें