27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य संविदाकर्मी आज से हड़ताल पर

संवाददाता,पटनाकरीब 80 हजार स्वास्थ्य संविदा कर्मी एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. रविवार को बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ की हुई बैठक में हड़ताल की सफलता को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष अफरोज अनवर व सचिव ललन कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधकों ने विशेष बैठक […]

संवाददाता,पटनाकरीब 80 हजार स्वास्थ्य संविदा कर्मी एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. रविवार को बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ की हुई बैठक में हड़ताल की सफलता को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष अफरोज अनवर व सचिव ललन कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधकों ने विशेष बैठक में हड़ताल को समर्थन देते हुए सहयोग करने का एलान किया है. उन्होंने बताया कि बिहार स्वास्थ्य संविदा कर्मी 2007 से सेवा दे रहे हैं, लेकिन आठ सूत्री मांगों पर सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही. प्रदेश सचिव ललन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार इस मसले पर पूरी तरह से टाल मटोल का रवैया अपना रही है. उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश पारा मेडिकल कर्मचारी संघ ने भी उनकी हड़ताल का समर्थन करते हुए 03 जून से हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है. इनमें करीब 780 लैब टेक्नीशियन, 105 ओटी सहायक, 36 एक्सरे टेक्नीशियन व 46 ड्रेसर शामिल हैं. इधर, संजीवनी डाटा सेंटर के ऑपरेटरों ने भी रविवार को मीटिंग की. मीटिंग में संजीवनी डाटा ऑपरेटरों को तत्काल प्रभाव से राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियमित करने व मानदेय 15 हजार रुपये निर्धारित करने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें