जदयू का भाजपा से पांचवां सवालसंवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 56 इंच का सीनावाले नरेंद्र मोदी ने बिहार के कोसी व मिथिलांचल के इलाके में चुनावी सभाओं में बाढ़ की समस्या का स्थायी निदान निकालने, रेल सेवा का विस्तार, जल प्रबंधन जैसे मुद्दों का भ्रम जाल फैला कर वोट लिया था. नेपाल दौरे के समय प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने बिहार की बाढ़ जैसी समस्याओं की चर्चा तक नहीं की. क्या नेपाल जैसे छोटे राष्ट्राध्यक्ष के सामने 56 इंच के सीनावाले प्रधानमंत्री का लीवर फाइवरोसिस का शिकार हो गया. यह ऐसा रोग है, जिसमें छाती सीकुड़ जाती है. जदयू प्रवक्ता ने भाजपा से जानना चाहा है कि प्रधानमंत्री ने 25-27 नवंबर 2014 को नेपाल की यात्रा की. नेपाल की नदियों का कहर कोसी के इलाकों को झेलना पड़ता है. ऐसी स्थिति में कोसी व मिथिलांचल की जनता को बाढ़ की समस्या के स्थायी निदान के लिए नेपाल की सहमति आवश्यक है. बिहार में बाढ़ समस्या के निदान के लिए नेपाल से वार्ता के दौरान क्या कार्रवाई हुई भाजपा उसे सार्वजनिक करे. 2015-16 के बजट में मिथिलांचल व कोसी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कौन सी योजना बनायी गयी है और कितना बजटीय प्रबंधन किया गया. नीरज कुमार ने पूछा है कि रेल क्षेत्रों में विस्तार के आलोक में रेल बजट 2015-16 में कोसी व मिथिलांचल के लिए कितना आवंटन किया गाय और रेल विस्तार के लिए कौन सी कार्य योजना है, इसे केंद्र सार्वजनिक करें. बिहार एक ऐसा राज्य है जिसने नदी जोड़ों योजना की शुरुआत की है. इसके प्रारूप भी केंद्र को भेजे गये हैं, लेकिन केंद्र ने अब तक नदी जोड़ों योजना के किसी भी बिहारी परियोजना को स्वीकृति नहीं दी है.
बिहार में बाढ़ से निजात के लिए प्रधानमंत्री ने नेपाल से क्यों नहीं की बात : नीरज
जदयू का भाजपा से पांचवां सवालसंवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 56 इंच का सीनावाले नरेंद्र मोदी ने बिहार के कोसी व मिथिलांचल के इलाके में चुनावी सभाओं में बाढ़ की समस्या का स्थायी निदान निकालने, रेल सेवा का विस्तार, जल प्रबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement