संवाददाता, पटनाशनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो शुक्रवार से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. हालांकि चिलचिलाती धूप और गरमी से लोगों को कोई राहत नहीं मिला. शनिवार को सुबह से ही सूर्य देवता आग बरसा रही थी और दोपहर में गरम हवा की थपेड़ों से लोगों की चेहरा झुलसने जैसा महसूस किया जा रहा था. वहीं, राज्य के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिणी व पश्चिमी बिहार में बारिश होने की अभी कोई संभावना नहीं है. हालांकि, पूर्वी बिहार में हल्की बारिश शुक्रवार से हो रही है और आगे भी संभावना बनी हुई है. सूबे में पुरवा हवा चल रही है, जिससे नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है. पिछले एक सप्ताह से सूबे में औसत नमी की मात्रा 60 प्रतिशत रिकार्ड की जा रही है, जबकि नमी की मात्रा 45 से 50 प्रतिशत होनी चाहिए. यही कारण है कि अधिकतम तापमान सामान्य होने के बावजूद ऊमस अधिक है. साथ ही पुरवा हवा भी गरम महसूस हो रही है. इससे लोगों के शरीर से पसीना भी खूब निकल रहा है और गला सूख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश व गुहाटी में बारिश हो रही है और सूबे में पुरवा हवा यही से नमी लेकर आ रही है. इससे नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है, जिससे ऊमस भरी गरमी अधिक महसूस हो रहा है. यह गरमी अगले चार-पांच दिनों तक तापमान गिरने के बावजूद महसूस किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गरम हवा की थपेड़ों से शहर के लोग परेशान
संवाददाता, पटनाशनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो शुक्रवार से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. हालांकि चिलचिलाती धूप और गरमी से लोगों को कोई राहत नहीं मिला. शनिवार को सुबह से ही सूर्य देवता आग बरसा रही थी और दोपहर में गरम हवा की थपेड़ों से लोगों की चेहरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement