26 वार्डों में 2895 घर शौचालय विहीनशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत बनाये जायेंगे शौचालयदो वार्डों का सर्वे अब भी बाकीसंवाददाता, गोपालगंजशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए नगर पर्षद द्वारा शौचालय विहीन घरों का सर्वे कार्य पूरा करा लिया गया है.नगर पर्षद के कुल 28 वार्डों में 26 वार्डों का सर्वे हो चुका है. इन 26 वार्डों में कुल 2 हजार 8 सौ 95 घर शौचालय विहीन हंै. अर्थात आधुनिकता और विकास की दौरा में अभी भी नगर पर्षद गोपालगंज की 20 फीसदी घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. इन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. अब भी वार्ड संख्या 13 और 14 का सर्वे बाकी है. नगर पर्षद ने सभी शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनवाने की पहल की है.एक नजर में शौचालय विहीन घरकुल वार्ड – 28सर्वे वाले वार्ड – 26शौचालय विहीन घरों की संख्या – 2895क्या कहते हंै अधिकारीदो वार्डों को छोड़ कर सभी वार्डों के शौचालय विहीन घरों का सर्वे करा लिया गया है. बाकी दो वार्डों का भी जल्द ही सर्वे कार्य पूरा जो जायेगा तथा शौचालय बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी, नप
BREAKING NEWS
शौचालय विहीन घरों का सर्वे कार्य पूरा
26 वार्डों में 2895 घर शौचालय विहीनशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत बनाये जायेंगे शौचालयदो वार्डों का सर्वे अब भी बाकीसंवाददाता, गोपालगंजशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए नगर पर्षद द्वारा शौचालय विहीन घरों का सर्वे कार्य पूरा करा लिया गया है.नगर पर्षद के कुल 28 वार्डों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement