Advertisement
बिहार में 10 इंक्यूबेशन सेंटरों की होगी स्थापना : कलराज
मुद्दाविहीन हो गया है विपक्ष पटना : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि बिहार में 10 इंक्यूबेशन सेंटर (प्रशिक्षण केंद्र) की स्थापना की जायेगी. इससे युवाओं में कौशल विकास होगा. उन्हें हुनर के साथ स्वरोजगार या रोजगार का मौका मिलेगा. मिश्र भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित […]
मुद्दाविहीन हो गया है विपक्ष
पटना : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि बिहार में 10 इंक्यूबेशन सेंटर (प्रशिक्षण केंद्र) की स्थापना की जायेगी. इससे युवाओं में कौशल विकास होगा.
उन्हें हुनर के साथ स्वरोजगार या रोजगार का मौका मिलेगा. मिश्र भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे पटना में एक इंक्यूबेशन सेंटर खोलना चाहते थे, पर राज्य सरकार ने जमीन उपलब्ध नहीं करायी. नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर बिहार के चार दिनों से दौरा कर रहे मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की साख दुनिया में बढ़ी है.
इसके बावजूद कांग्रेस और जनता परिवार विरोध में अभियान चला रहा है. पहले तो उनकी सरकार थी, वे क्यों नहीं गांधी सेतु के लिए 28 सौ करोड़ रुपये दिये. दीघा पुल के लिए वे क्यों नहीं 350 करोड़ रुपये दिये? विपक्ष पर देश का तेजी से हो रहे विकास का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे विकास को रोकने की साजिश कर रहे हैं.
पत्रकार सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद अश्विनी कुमार चौबे, एमएलसी लाल बाबू प्रसाद, संजय मयूख, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, मिथिलेश तिवारी, विजय सिंह यादव, मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राकेश कुमार सिंह और राजीव रंजन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement