Advertisement
पप्पू का प्रत्याशी लड़ेगा राकांपा से चुनाव
पटना : विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है. जदयू,राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल का अब तक फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, राजद ने अपनी ओर से तीन सीटों पर संभावित उम्मीदवारी के संकेत दे दिये हैं. कल तक पप्पू […]
पटना : विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है. जदयू,राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल का अब तक फैसला नहीं हो पाया है.
वहीं, राजद ने अपनी ओर से तीन सीटों पर संभावित उम्मीदवारी के संकेत दे दिये हैं. कल तक पप्पू यादव कैंप के उम्मीदवार घोषित रामनिवास यादव उर्फ पगल यादव को राकांपा से कटिहार का उम्मीदवार बनाया जायेगा. श्री यादव कटिहार जिला परिषद के सदस्य हैं.
राजद प्रमुख की सहमति से एक सीट राकांपा को दी गयी है. पगल यादव वहां से गंठबंधन के उम्मीदवार होंगे. इसी प्रकार आरा सीट के लिए भी राधाचरण सेठ को उम्मीदवारी के संकेत दिये गये हैं. आरा की सीट पर जदयू विधायक सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय का कब्जा है. हुलास को जदयू समर्थित उम्मीदवार माना जाता है.
सीतामढी की सीट पर भी राजद के दिलीप यादव उम्मीदवार होंगे. दिलीप यादव यहां से एक बार विधान पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं. सीतामढी की सीट पर भाजपा के बैजनाथ प्रसाद का कब्जा है.
यहां से जदयू के विधायक गुड्डी देवी के पति राजेश चौधरी की जदयू से चुनाव लड़ने की तैयारी है.सूत्रों के मुताबिक सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा गंठबंधन की ओर से एक से दो दिनों में कर दी जायेगी. जदयू और राजद 10-10 सीटों पर अपना उम्मीदवार देंगे. जबकि तीन सीटें कांग्रेस और एक सीट राकांपा को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement