जदयू ने भाजपा से पूछा दूसरा सवाल संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने गांधी मैदान मेें हुए आतंकी घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को रोजगार देने और जीवन भार ख्याल रखने का जो वादा किया गया था उस पर कोई काम नहीं हो रहा है. दो नबंवर, 2013 को नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी और कई वादे किये थे. उस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को किस संस्थान में व किस पद पर नौकरी दी गयी? मृतक विकास के दोनों पुत्रों का देश के किस संस्थान में दाखिला करवाया गया यह बताएं. इसके अलावा गोपालगंज के मृतक मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी प्रिया श्रीवास्तव को जीवनभर ख्याल रखने का वादा में कितनी बार भाजपा नेता उनसे मिले हैं उसका वे ब्योरा दें. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकरण में नरेंद्र मोदी ने पीडि़त परिवार खास कर महादलित समुदाय के स्व. भरत रजक के परिवार से मिले भी नहीं और पीडि़त परिवार जिसके शैक्षणिक स्तर स्वयं सिद्ध है उसके बारे में ट्विट किया गया. जिस परिवार को ट्विट के बारे में ना देखा ना सुना उसे दलित होने के नाते इससे भद्दा मजाक और क्या हो सकता है.
BREAKING NEWS
आतंकी घटना के पीडि़त परिवार को कहां दी गयी नौकरी : नीरज
जदयू ने भाजपा से पूछा दूसरा सवाल संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने गांधी मैदान मेें हुए आतंकी घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को रोजगार देने और जीवन भार ख्याल रखने का जो वादा किया गया था उस पर कोई काम नहीं हो रहा है. दो नबंवर, 2013 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement