पटना. सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में गोल इंस्टीट्यूट के 100 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. इसमें 46 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. इसमें सुप्रिया (95%), अनुभूति सिंह (90%) और सिमरन (92%) के नाम शामिल हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बोर्ड मार्क्स में 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स लाने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है. बिहार और झारखंड में मेडिकल की तैयारी कराने वाली गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन कुमार बताते हैं कि बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ हमें आशा है कि हमारे छात्र एआइपीएमटी, बिहार मेडिकल और एम्स में भी इस वर्ष सफलता प्राप्त कर एक नयी मिसाल पेश करेंगे.छात्रों के सफलता का ग्राफ बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के रंजय कुमार बताते हैं कि इस वर्ष यहां से सभी छात्र पास ही नहीं हुए हैं बल्कि प्रत्येक ने मेडिकल की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी पूरा किया है और ज्यादातर छात्र बिहार मेडिकल प्री में क्वालिफाइ कर मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कई छात्र का एआइपीएमटी और एम्स की परीक्षा भी दे चुके हैं.
गोल के छात्रों ने मारी बाजी
पटना. सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में गोल इंस्टीट्यूट के 100 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. इसमें 46 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. इसमें सुप्रिया (95%), अनुभूति सिंह (90%) और सिमरन (92%) के नाम शामिल हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बोर्ड मार्क्स में 90 प्रतिशत से ज्यादा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement