संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को केंद्र सरकार से मिल रही सौगात नहीं दिख रही है. यह उनकी लालू प्रसाद से दोस्ती का असर है. जिन्हें विकास से छत्तीस का रिश्ता है. बिहार के लिए 50 हजार करोड़ की सड़क परियोजना व गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर एक और पुल के निर्माण की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है. एक साल में मोदी सरकार ने बिहार के लिए इतना कुछ किया है, जितना यूपीए सरकार दस साल में भी नहीं कर पायी थी. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि यूपीए सरकार के जिस वित मंत्री को सदाकत आश्रम तक छोड़ने गये थे, उनसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया? कांग्रेस और राजद के सहयोग से सरकार चला रहे नीतीश कुमार मढ़ौरा और मधेपुरा के लोकोमोटिव कारखाना को क्यों नहीं चालू करा सके? बरौनी खाद कारखाना क्यों नहीं चालू हुआ और बांका में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट लगाने की प्रारंभिक कार्रवाई भी क्यों नहीं पूरी हो सकी? जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन का काम आगे क्यों नहीं बढ़ा? रेलवे के मेगा पुल परियोजनाओं का काम विगत दस साल में भी पूरा क्यों नहीं हो पाया? उन्होंने कहा कि बिहार का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में बिहारवासियों से जितने भी वायदे किये थे, वे सब एक-एक कर पूरे कर रहे हैं. नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर उंगली उठाने से पहले अपनी सरकार के दो साल की उपलब्धियों को बताएं.
BREAKING NEWS
नीतीश कुमार को नहीं दिख रही केंद्र की सौगात : मोदी
संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को केंद्र सरकार से मिल रही सौगात नहीं दिख रही है. यह उनकी लालू प्रसाद से दोस्ती का असर है. जिन्हें विकास से छत्तीस का रिश्ता है. बिहार के लिए 50 हजार करोड़ की सड़क परियोजना व गांधी सेतु के समानांतर गंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement