विधानसभा चुनाव पर राज्य और जिला स्तरीय नेता- कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे विमर्श माकपा की 21 वीं कांग्रेस में पारित राजनीतिक और सांगठनिक प्रस्ताव से भी करायेंगे अवगत संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वाम दलों की बिहार में सक्रियता भी बढ़ रही है. माकपा के वरिष्ठ नेता व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात 30 मई को पटना आ रहे हैं. वे आइएमए हॉल में उस दिन माकपा के राज्य और जिला स्तरीय नेता व कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे माकपा की 21 वीं कांग्रेस में पारित राजनीतिक और सांगठनिक प्रस्ताव से भी पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत करायेंगे. माकपा के राज्य सचिव अवधेश कु मार ने बताया कि बैठक में वे बिहार में गहराते कृषि संकट और किसानों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर भी विमर्श करेंगे. इन मुद्दों को ले कर बिहार में बड़ा जनआंदोलन चलाने के मुद्दे पर भी उनकी माकपा कार्यकर्ताओं की बात होगी. इसके अलावा विधान परिषद चुनाव को ले कर भी उनकी पार्टी नेताओं से वार्तर होगी. इस बार वाम दलों ने संयुक्त रूप से 16 सीटों पर विधान परिषद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. वाम दलों ने 16 सीटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवार तक घोषित कर दिये हैं. तीन जून के विधान परिषद चुनाव को ले कर वाम दलों की संयुक्त बैठक में भी उनके भाग लेने की उम्मीद है. बैठक में वाम एकता के तहत विधान सभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनाने की वे कोशिश करेंगे.
30 को बिहार माकपा कार्यकर्ताओं को संगठन का पाठ पढ़ायेंगे प्रकाश करात
विधानसभा चुनाव पर राज्य और जिला स्तरीय नेता- कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे विमर्श माकपा की 21 वीं कांग्रेस में पारित राजनीतिक और सांगठनिक प्रस्ताव से भी करायेंगे अवगत संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वाम दलों की बिहार में सक्रियता भी बढ़ रही है. माकपा के वरिष्ठ नेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement