बच्चों के लिए हुआ समर कैंप का आयोजनमम्मी और डैडी ने भी किया कई कार्यक्रम मे पार्टिसिपेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनाहिंदी फिल्मों के गाने और उस पर झूमते छोटे-छोटे बच्चे. यह नजारा देखने को मिला आशियाना स्थित आइ प्ले आइ लर्न स्कूल में. जहां आयोजित समर कैंप में प्ले और नर्सरी क्लास के स्टूडेंट्स ने खूबी मस्ती की. स्कूल के एमडी और गेस्ट ऑफ ऑनर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले भी समर कैंप का आयोजन होता रहा है, लेकिन यह पहला मौका है जब बड़े स्तर पर ऐसा आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अनिता सहाय के साथ सभी कर्मी और बड़ी संख्या में पैरेंट्स मौजूद थे.मम्मी, डैडी के लिए भी हुआ आयोजनइस समर कैंप में बच्चों की मम्मी के लिए कुकरी शो और रैंप वॉक तथा डैडी के लिए बच्चों को तैयार करने का कंपीटिशन भी आयोजित किया गया. कुकरी शो में 25 मिनट के अंदर डिश तैयार करना था. इस शो में 15 मम्मियों ने हिस्सा लिया. जिसमें डॉक्टर शिप्रा सिन्हा फर्स्ट और कंचन प्रभा सेकेंड चुनी गयी. वहीं रैंप में भी 15 मम्मियों ने पार्टिसिपेट किया. इसमें कंचनप्रभा फर्स्ट और किरण प्रभा सेकेंड चुनी गयी. बच्चों को 15 मिनट में तैयार करने के कंपीटिशन में छह पुरूषों ने हिस्सा लिया. इसमें रतन झा फर्स्ट और रविशंकर सेकेंड विनर बने. इस मौके पर बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया.
BREAKING NEWS
समर कैंप में बच्चों ने मचायी धूम
बच्चों के लिए हुआ समर कैंप का आयोजनमम्मी और डैडी ने भी किया कई कार्यक्रम मे पार्टिसिपेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनाहिंदी फिल्मों के गाने और उस पर झूमते छोटे-छोटे बच्चे. यह नजारा देखने को मिला आशियाना स्थित आइ प्ले आइ लर्न स्कूल में. जहां आयोजित समर कैंप में प्ले और नर्सरी क्लास के स्टूडेंट्स ने खूबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement