22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल का अतिक्रमण चार घंटे में हटाया

पटना: एसके पुरी थाने के सहदेव महतो मार्ग में सालों से अवैध रूप से मकान बना कर रह रहे लोगों को हटाने गयी नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने टीम पर पथराव किया और अगाजनी कर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने जेसीबी […]

पटना: एसके पुरी थाने के सहदेव महतो मार्ग में सालों से अवैध रूप से मकान बना कर रह रहे लोगों को हटाने गयी नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने टीम पर पथराव किया और अगाजनी कर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस पथराव में मजिस्ट्रेट सफीउल्लाह खां व दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.

हालांकि बाद में पुलिस ने अश्रु गैस के गोले दाग कर और लाठी चार्ज कर इनको भगा दिया. चार घंटे तक चले इस अभियान में जमीन को आखिरकार अतिक्रमणमुक्त करा लिया. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों पर हमला कर जख्मी करने, हंगामा-उपद्रव करने आदि का मामला दर्ज किया गया है.

दुकानदारों ने बना लिये थे पक्के मकान
सहदेव महतो मार्ग में कई वर्षो से छोटे-मोटे फुटपाथी दुकानदारों ने पक्के का मकान बने लिये थे. पुलिस उन सभी को वहां से हटने के लिए नोटिस भी दे चुकी थी. यहां तक कि उन्हें हटाने के लिए पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन लोगों के कड़े विरोध के कारण बार-बार लौट जा रही थी. मंगलवार को टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन के साथ वहां पहुंची, तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और खदेड़ दिया. अतिक्रमणकारियों के उग्र रूप को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल व वज्रवाहन को बुलाया गया. साथ ही सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, श्रीकृष्णापुरी, बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस भी पहुंच गयी.

अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग लगातार पथराव करते रहे. वे बगल में ही नवनिर्मित अपार्टमेंट पर चढ़ कर पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर बरसाते रहे. इस अपार्टमेंट का काम बंद था और उसमें काफी ईंट व रोड़े-पत्थर थे. अंत में पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ गली के अंदर प्रवेश की और करीब आधा दर्जन अश्रु गैस के गोले छोड़े. लेकिन इसके बाद भी पथराव कम नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लेागों को खदेड़ना शुरू कर दिया. किसी तरह पुलिस की टीम अपार्टमेंट के अंदर पहुंची और वहां से पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें