मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पकडीदयाल इलाके में चोरमा बांकीपुर चौक के समीप आज एक पिता के अपने तीन बच्चों के साथ जहर का खाने से पिता की मौत हो गयी.
दुलमा पंचायत के मुखिया अनवर हुसैन ने बताया कि जहर खाने से मरने वाले व्यक्ति का नाम सतहू सहनी (48) है और तीनों बच्चों मक्कू सहनी (7), पवन सहनी (6) और गुडिया कुमारी (13) की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है.