– मास्टर चाबी के साथ फर्जी कागजात भी बरामद – बरामद बाइक शहरी इलाकों से हुई थीं चोरी – 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे महंगी बाइक भीसंवाददाता, पटना गर्दनीबाग पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइकों को भी बरामद किया है. गैंग के पास से बाइक की मास्टर चाबी व फर्जी कागजात भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि यह गैंग बाइक चोरी के बाद फर्जी कागजात तैयार करता है और फिर दूसरे जिलों में चोरी की बाइकों को खपाता है. गैंग चोरी की महंगी बाइक को भी 10 से 15 हजार रुपये में बेच देता है.सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को पता चला कि यारपुर के पास चार युवक मौजूद हैं और उनकी गतिविधि संदिग्ध है. इस पर गर्दनीबाग पुलिस ने घेराबंदी कर शनि कुमार, नीतिश कुमार, नीरज कुमार व प्रकाश कुमार (सभी डोम टोली निवासी) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास मौजूद बाइक के कागजात को चेक किया, तो वह फर्जी निकला. पूछताछ में उन्होंने सभी बाइक चोरी के होने की बात कबूल की. इसके बाद दो अन्य बाइकें बरामद की गयीं. पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने यह भी बताया कि वे चोरी की बाइकों को खपाने के लिए उसके फर्जी कागजात तैयार करते थे तथा पैसा बाइक पहुंचाने के बाद लेते थे. बरामद की गयी सभी बाइकें पटना के शहरी इलाके से चुरायी गयी हैं. ये बाइकें फुलवारीशरीफ, सचिवालय, जक्कनपुर, अगमकुआं से बरामद की गयी हैं.
BREAKING NEWS
बाइक चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, छह दोपहिये बरामद
– मास्टर चाबी के साथ फर्जी कागजात भी बरामद – बरामद बाइक शहरी इलाकों से हुई थीं चोरी – 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे महंगी बाइक भीसंवाददाता, पटना गर्दनीबाग पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement