डायरिया व पीलिया का प्रकोप, किशोरी की मौत
पटना सिटी : दूषित पेजयल आपूर्ति की वजह से डायरिया व पीलिया का प्रकोप पथरी घाट सहित अन्य समीमवर्ती इलाके में तेजी से बढ़ रहा है. प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं है.
क्षेत्र में शुद्ध पीने का पानी मिले इसी मांग को लेकर रविवार की शाम लोगों ने अशोक राजपथ को करीब तीन घंटे से अधिक समय तक जाम रखा. लोगों का कहना है कि गंदा पानी जानलेवा बन रहा है.
4 वर्षीय मीना कुमारी की मौत की डायरिया से हो गयी है. साफ पानी के लिए लोगों को दूर–दराज जाना पड़ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
महिला, पुरुष व बच्चे बीमार
पथरी घाट बोरिंग से जुड़ा जलापूर्ति पाइप फटा है. इस कारण घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. दूषित पानी के सेवन करने से पथरी घाट देवी स्थान में रहनेवाले महिला, पुरुष व बच्चे डायरिया व पीलिया जैसी संक्रामक बीमारी के शिकार हो रहे हैं. मुहल्ले के श्याम देव प्रसाद, राम प्रसाद, दीना राय, सतीश कुमार व रीता देवी का कहना है कि डायरिया का मरीज हर घर मिल जायेगा.
प्रशासन को इस संबंध में लगातार सूचित किया जा रहा है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जल पर्षद, नगर निगम व महापौर को लगातार इसकी जानकारी दी जा रही थी. अब तक सार्थक पहल नहीं हो पाया.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि 14 वर्षीय मीना कुमारी की मौत की वजह डायरिया है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार करते हैं.वह दो दिनों से बीमार थी. लोगों का कहना है कि दूषित पेयजल जानलेवा साबित हो रहा है.
पाइप लाइन मरम्मत नहीं होने व निरंतर दूषित पानी की आपूर्ति से परेशान लोगों ने बीएनआर ट्रेनिग स्कूल के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया.
सुल्तानगंज व आलमगंज की सीमा क्षेत्र पर लगाये जाम के दौरान लोगों ने आगजनी की और दूषित पानी को बोतलों में लेकर पहुंचे. इसी बीच सड़क जाम की सूचना पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. बताते चले कि बिहार राज्य जल पर्षद द्वारा पथरी घाट में नयी बोरिंग व पाइप लाइन विस्तार का काम किया है.
पाइप लाइन विस्तार कार्य अधूरा होने और पुराने बिछे पाइप जजर्र हो जाने की वजह से पाइप कदमघाट रोड में भी फट है. इससे दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. हालांकि, संकट की यह स्थिति नरकट घाट व पीरवैश समेत अन्य मुहल्लों में है. इधर ,वार्ड पार्षद व महापौर अफजल इमाम का कहना है कि बिहार राज्य जल पर्षद को पाइप लाइन विस्तार का दायित्व है. लोगों की समस्या पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जायेगी.