संवाददाता, पटनाअगर कोई भी नेता, मंत्री या फिर वीआइपी एयरपोर्ट के नियमों को तोड़े तो उन्हें पहले समझाएं, अगर वह नहीं माने तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें. इन सब मामलों में आप को डरना नहीं है. आप अगर सही हैं, तो आपके साथ सीआइएसएफ है. ये बातें एयरपोर्ट कोलकाता जोन के डीआइजी हेमराज गुप्ता ने रविवार को जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने बिहार पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर ड्यूटी करने की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान निकास द्वार के पास बने चेक प्वाइंट पर तैनात सीआइएसएफ के जवान को तंबाकू खाते देख डीआइजी ने काफी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी जवान ऑन ड्यूटी तंबाकू आदि नशा का सेवन करता पाया गया और उसकी शिकायत मिली तो उसके खिला दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ड्यूटी के समय मोबाइल फोन पर पाबंदी व हमेशा अलर्ट रहने के निर्देश दिये.केंद्रीय मंत्री को नसीहत देनेवाली महिला गार्ड सम्मानित20 मई को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को एयरपोर्ट एग्जिट गेट से अंदर जाने को रोकने वाली महिला कांस्टेबुल शशि लकड़ा हौसला अफजाई करते हुए डीआइजी हेमराज गुप्ता ने कहा कि उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. एयरपोर्ट पर बहादुर महिला की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने शशि लकड़ा को प्रमाण पत्र दिया और बाकी महिला गार्ड को लकड़ा की तरह काम करने की निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के डीआइजी ने किया निरीक्षण
संवाददाता, पटनाअगर कोई भी नेता, मंत्री या फिर वीआइपी एयरपोर्ट के नियमों को तोड़े तो उन्हें पहले समझाएं, अगर वह नहीं माने तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें. इन सब मामलों में आप को डरना नहीं है. आप अगर सही हैं, तो आपके साथ सीआइएसएफ है. ये बातें एयरपोर्ट कोलकाता जोन के डीआइजी हेमराज गुप्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement