19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित सिंचाई योजनाओं का तय समय पर काम न हुआ, तो होगी कार्रवाई

लघु जल संसाधन विभाग ने जारी किया मुख्य, अधीक्षण और कार्यपालक अभियंताओं को चेतावनी पत्र संवाददाता, पटना लघु जल संसाधन विभाग ने गरमी में सिंचाई संबंधी योजनाओं और विभागीय कार्यों का तय समय पर निष्पादन होने पर इंजीनियर और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. लघु जल संसाधन विभाग ने इस बाबत […]

लघु जल संसाधन विभाग ने जारी किया मुख्य, अधीक्षण और कार्यपालक अभियंताओं को चेतावनी पत्र संवाददाता, पटना लघु जल संसाधन विभाग ने गरमी में सिंचाई संबंधी योजनाओं और विभागीय कार्यों का तय समय पर निष्पादन होने पर इंजीनियर और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. लघु जल संसाधन विभाग ने इस बाबत अभियंता प्रमुख, सभी मुख्य, अधीक्षण और कार्यपालक अभियंताओं को चेतावनी पत्र जारी किया है. लघु जल संसाधन विभाग की बजट सत्र के दौरान विधान सभा में सही जवाब न देने के कारण भद्द पिट चुकी है, बावजूद इसके विभागीय कार्य से संबंधित मामलों का निष्पादन अभियंता-कर्मचारी नहीं कर रहे हैं. चेतावनी पत्र में विभाग ने क्षेत्रीय कार्यालयों के अभियंता-कर्मचारियों की सुस्ती पर गहरी नाराजगी जतायी है. लघु जल संसाधन विभाग ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि विभागीय कार्यों का तय समय पर निष्पादन न होने के कारण विभाग को कई बार अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है. पत्र में अप्रैल तक ठप राजकीय नलकूपों के चालू नहीं कराये जाने पर भी नाराजगी जतायी है. विभागीय सचिव ने पत्र में कहा है कि तय समय पर योजनाओं का काम पूरा न हुआ, तो इंजीनियर और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें