19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार व बच्चों के साथ सड़क पर उतरे शिक्षक

पटना : तेज धूप और झुलसा देनेवाली गरम हवाओं के थपेड़ों से जूझते लंबी कतार व व भीड़ के साथ शुक्रवार को शिक्षक अधिकार रैली निकाली गयी. हड़ताली शिक्षकों ने परिवार और बच्चों के साथ गांधी मैदान से रैली निकाली. रैली डाकबंगला होते हुए स्टेशन रोड व जेपी गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक चौराहा पहुंची, […]

पटना : तेज धूप और झुलसा देनेवाली गरम हवाओं के थपेड़ों से जूझते लंबी कतार व व भीड़ के साथ शुक्रवार को शिक्षक अधिकार रैली निकाली गयी. हड़ताली शिक्षकों ने परिवार और बच्चों के साथ गांधी मैदान से रैली निकाली.
रैली डाकबंगला होते हुए स्टेशन रोड व जेपी गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक चौराहा पहुंची, जहां शिक्षकों ने जम कर नारेबाजी की. इस दौरान काफी लंबी कतार रहने से सड़क जाम रहा और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. हड़ताली शिक्षक भाई-भाई लड़के लेंगे पाई-पाई, आंदोलन का है एलान, लेकर रहेंगे वेतनमान, ठप रहेगा सारा काम, जब तक नहीं मिलेगा वेतनमान आदि नारे लगाते रहे. इसके बाद रैली सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व शिक्षक विरोधी है.
इससे सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार वेतन के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बना कर शिक्षकों को धोखा दे रही है. सरकार द्वारा कमेटी के एक माह पूरे होने पर शिक्षक अधिकार रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को 9,300-34,800 पे बैंड शामिल करने की मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा.
वहीं, वेतनमान की मांगों के मुद्दे पर आयोजित रैली में शिक्षक इस कड़ी धूप में भी डटे रहें. रैली को सफल बनाने के लिए पूरे जिले से शिक्षक व परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए.
प्रदेश किसान सलाहकार संघ
कृषि विभाग की वादाखिलाफी के खिलाफ बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ 22 मई से अनिश्चितकालीन अनशन व कार्य बहिष्कार पर बैठे हैं.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह का कहना है कि संघ द्वारा विगत साल 31 अक्तूबर से 05 नवंबर तक किये गये आमरण अनशन के समय तत्कालीन कृषि मंत्री के हस्तक्षेप पर कृषि निदेशक ने आश्वासन दिया था कि सभी किसान सलाहकारों को वीएलडब्लू व वीइडब्लू के पद पर सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. परंतु छह माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
किसान सलाहकारों के अनशन पर रहने से विभागीय कार्य बाधित हो रहा है और किसानों को उचित सलाह नहीं मिल पा रही. संगठन कृषि विभाग के अधीन सभी किसान सलाहकारों को संविदा मानते हुए जल्द से जल्द वीएलडब्लू/वीइडब्लू के पद पर समायोजन किया जाय. अनशन पर तिलकेश्वर साहू, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, सुशील कुमार कुशवाहा, चंद्रमोहन तिवारी आदि मौजूद रहे.
ए ग्रेड नर्से
पीएमसीएच में ए ग्रेड नर्स नियुक्ति पत्र के लिए पांच दिन हड़ताल पर रहीं. 13 मई से जारी उनकी हड़ताल के कारण इमरजेंसी व ओपीडी में काम प्रभावित रहा. हड़ताल में शामिल 600 नर्सो के कारण मरीजों को समय पर दवा तक नहीं मिला. चार दिनों बाद जब स्वास्थ्य विभाग से नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर डाल दिया, तो आधी नर्सो ने हड़ताल को खत्म कर दिया और आधी उसके बाद भी हड़ताल पर रही. दूसरे दिन बाकी नर्सो ने भी हड़ताल को खत्म कर काम पर लौट गयी.
पांच दिनों की हड़ताल से अस्पताल की नर्सिग व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी और मरीजों को दवा व इंजेक्शन समय पर मिले, इसके लिए नर्सिग स्कूल की छात्रओं को भी ड्यूटी पर लगाया गया. फिलहाल मांग पूरा होने के बाद नर्सो का हड़ताल खत्म हो गया है, लेकिन अब भी एक गुट है, जो परीक्षा में असफल हो गये थे वह कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं.
पंचायत रोजगार सेवक
प्रदेश में 22 दिनों मनरेगा से जुड़े सभी कार्य ठप हैं क्योंकि बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ से जुड़े सभी रोजगार सेवक हड़ताल पर हैं. इसका कारण यह है कि वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें पंचायत सचिव के पद पर समायोजित कर दी जाये. संघ के अध्यक्ष देवता प्रसाद दीक्षित और प्रदेश महामंत्री रंजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के साथ वार्ता विफल होने के कारण हम हड़ताल कंटिन्यू कर रहे हैं. सरकार हमें डरा कर और बहला फुसला कर फिर से काम पर लाना चाहती है. यहां तक कि मनरेगा कर्मियों की बरखास्तगी का फरमान जिला स्तर पर निकाला जा रहा है. इसे किसी भी हाल में वापस लेना होगा. उनकी हड़ताल के चलते मनरेगा से जुड़े कोई भी काम ग्राम पंचायतों में नहीं हो पा रहे हैं.
प्रदेश प्रेरक संघ
प्रदेश प्रेरक संघ (साक्षरता) पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन पर है. संगठन ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भी प्रारंभ कर दिया है. इससे पहले संगठन ने बुधवार को दिन में गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक रोड शो जबकि शाम में कैंडिल मार्च निकाला. इसी दिन रात्रि में उपवास भी रखा गया. गुरुवार को प्रेरक संघ कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर यात्रा निकाली. प्रदेश अध्यक्ष रामपुकार ठाकुर ने बताया कि साक्षरता से जुड़े कर्मियों को उनका हक व सम्मान दिलाने के लिए हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें