Advertisement
नाले पर से भगाये गये दुकानदार
मालसलामी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पटना सिटी : नगर निगम पटना सिटी अंचल द्वारा शुक्रवार को मालसलामी थाना के बिहारी मिल रोड से लेकर मुरारपुर छोटी मंदिर तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. चार घंटे तक चले अभियान में सड़क के दोनों किनारों पर स्थित उन दुकानदारों को हटाया गया, जिन्होंने नाले के […]
मालसलामी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
पटना सिटी : नगर निगम पटना सिटी अंचल द्वारा शुक्रवार को मालसलामी थाना के बिहारी मिल रोड से लेकर मुरारपुर छोटी मंदिर तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. चार घंटे तक चले अभियान में सड़क के दोनों किनारों पर स्थित उन दुकानदारों को हटाया गया, जिन्होंने नाले के ऊपर अवैध निर्माण कर रखा था. करीब दस दुुुकानदारों ने नाले को पाट कर काउंटर बना लिया था और अवैध रूप से शेड का निर्माण कर रखा था.
सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी सह दंडाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह और मुख्य सफाई निरीक्षक सह दल प्रभारी क़ृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि अवैध रूप से नाला पाटकर काउंटर बना लेने से जहां सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी थी, वहीं नाला उड़ाही भी ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी. इसके अलावा सड़क किनारे चाय की दुकान, चाऊमिन, पावभाजी व एगरौल के ठेलों के साथ ही अस्थायी दुकानों को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया.
विरोध के बीच चला निगम का डंडा: अभियान की शरुआत में दुकानदारों ने अपना विरोध जताया और निगम के अधिकारियों से उलझना चाहा लेकिन अधिकारियों के कड़े रुख के आगे उनकी एक न चली और उन्हें पीछे हटना पड़ा. हल्के -फुल्के विरोध के बीच अभियान मुरारपुर छोटी मंदिर तक चला.
दंडाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मालसलामी इलाके में शनिवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. अभियान में वार्ड 69 के सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार और वार्ड 71 के सफाई निरीक्षक महेश्वर पांडे के अलावा 20 मजदूर, दो जेसीबी मशीन, तीन ट्रैक्टर व काफी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. मालसलामी पुलिस पूरे अभियान के दौरान सक्रिय थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement