— शिक्षकों को बैंक खाता खुलवाने की भी जिम्मेदारी संवाददाता, पटना जून के पहले सप्ताह में राज्य के सभी सरकारी स्कूल खुल जायेंगे. स्कूलों में शिक्षक और बच्चे तो आयेंगे,लेकिन पढ़ाई नहीं होगी. इस दौरान स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनेगा और नजदीक के बैंकों में खाता खुलेगा. इस काम के लिए सरकार संबंधित स्कूल के शिक्षकों को जिम्मेदारी देने जा रही है. आधार कार्ड के लिए शिक्षा विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग से 2.50 करोड़ आवेदन पत्र मांगा है. इससे पहले आधार कार्ड बनाने के लिए प्राइवेट एजेंसी को काम दिया जायेगा. फिलहाल इसको लेकर बैठक नहीं हुई है, लेकिन अगले एक-दो दिनों में बैठक होगी और स्कूल वार या फिर पंचायत वार आधार कार्ड का निर्माण कराया जायेगा. इस आधार पर जिलों में आधार कार्ड बनाने का काम होगा. आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ स्कूली बच्चों का बैंकों में खाता भी खुलेगा. शिक्षा विभाग इस बार से मुख्यमंत्री पोशाक योजना,छात्रवृत्ति योजना,साइकिल योजना व प्रोत्साहन योजना की राशि कैश के रूप में नहीं, बल्कि सीधे खाते में ट्रांसफर करने की भी तैयारी कर रहा है. जब बच्चों का खाता खुल जायेगा, तो सीधे उनके एकाउंट में राशि ट्रांसफर हो जायेगी. आधार कार्ड बनवाने और बैंक खाता खुलवाने के लिए संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को लगाया जायेगा. जो शिक्षक हड़ताल पर थे, वे हड़ताल अवधि का समायोजन इस प्रकार के गैर शैक्षणिक काम में कर सकेंगे. साथ ही गरमी की जिन छुट्टियों की कटौती होगी,उसका समायोजन भी बाद में किया जायेगा.
जून में खुलेंगे स्कूल,बच्चों का बनेगा आधार कार्ड
— शिक्षकों को बैंक खाता खुलवाने की भी जिम्मेदारी संवाददाता, पटना जून के पहले सप्ताह में राज्य के सभी सरकारी स्कूल खुल जायेंगे. स्कूलों में शिक्षक और बच्चे तो आयेंगे,लेकिन पढ़ाई नहीं होगी. इस दौरान स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनेगा और नजदीक के बैंकों में खाता खुलेगा. इस काम के लिए सरकार संबंधित स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement