डुमरांव: अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति न मिलने के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी हंगामा किया व भोजपुर-बिक्रमगंज मार्ग को दो घंटे तक जाम कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की़ सड़कजाम के कारण दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा़ जाम की सूचना मिलते ही बीइइओ अरविंद कुमार स्थानीय प्रशासन के साथ पहुंचे व छात्रों को समझा कर जाम हटवाया व एक सप्ताह के भीतर छात्रवृत्ति वितरण कराने का आश्वासन दिया़ छात्रों के हंगामे के कारण पिछले दो दिनों से विद्यालय में पठन-पाठन ठप है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेपाल शर्मा ने बताया कि 75 फीसदी उपस्थिति के कारण परेशानी हो रही है़ वित्तीय वर्ष 2012-13 में छात्रवृत्ति मद में दो लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. पूर्व में चार बार राशि वितरण का प्रयास किया गया, लेकिन मुहल्ले के लोग हंगामा खड़ा कर देते हैं़ प्रधानाध्यापक ने बताया कि राशि वितरण को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है़ वहीं सड़क जाम करने वाले छात्रों का आरोप है कि जनवरी में ही राशि वितरण पंजी पर हस्ताक्षर करा लिया गया, जबकि अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है़ छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि 75 प्रतिशत उपस्थिति उन्हीं छात्रों को दर्शाया गया है, जो शिक्षकों केकरीबी है़ं
BREAKING NEWS
दूसरे दिन भी किया हंगामा
डुमरांव: अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति न मिलने के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी हंगामा किया व भोजपुर-बिक्रमगंज मार्ग को दो घंटे तक जाम कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की़ सड़कजाम के कारण दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा़ जाम की सूचना मिलते ही बीइइओ अरविंद कुमार स्थानीय प्रशासन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement