22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को बंधक बना ढाई लाख की लूट

पटना: गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड सुपर मार्केट के बी ब्लॉक 303 नंबर फ्लैट में रहनेवाले ड्राइ फ्रुट्स के थोक व्यवसायी अब्दुल्लाह खान उर्फ अफगानी, उनके बेटे किफायत उर्फ बुलबुल व एक अन्य रिश्तेदार के साथ चार की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधियों ने मारपीट की, फिर बंधक बना कर उनसे ढाई लाख […]

पटना: गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड सुपर मार्केट के बी ब्लॉक 303 नंबर फ्लैट में रहनेवाले ड्राइ फ्रुट्स के थोक व्यवसायी अब्दुल्लाह खान उर्फ अफगानी, उनके बेटे किफायत उर्फ बुलबुल व एक अन्य रिश्तेदार के साथ चार की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधियों ने मारपीट की, फिर बंधक बना कर उनसे ढाई लाख नकद व तीन मोबाइल फोन लूट लिये.

अपराधी तीनों के हाथ-पैर बांध दिये थे. लूटे गये नकद में से डेढ़ लाख व्यवसायी और एक लाख रुपये उनके रिश्तेदार का था. उक्त रिश्तेदार भी कुछ देर पहले ही फ्लैट में एक लाख रुपये लेकर पहुंचा था. अपराधियों ने इतनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया कि बगल के फ्लैट (301, 302 तथा 304) में रहनेवालों को भी भनक नहीं लग सकी. अपराधी करीब दो बजे दिन में घटना को अंजाम दिया. फ्लैट 301 में रहनेवाले अपार्टमेंट के सचिव पी एन सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती की गयी है. उससे जानकारी लेने पर बताया कि वह खाना खाने चला गया था. जिस समय यह घटना हुई, उस समय वे अपने बैंक कार्यालय में थे. शाम को घर आने पर घटना की जानकारी मिली.

इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि दो लाख की लूट की बात सामने आयी है और दो की संख्या में अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिस समय घटना हुई थी, उसी समय उनके एक रिश्तेदार भी पहुंचे थे और अपराधी उनके पीछे ही पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटनास्थल का डॉग स्क्वायड व एसएफएल की टीम ने लिया जायजा.
बैंडेज से बांध दिये थे हाथ पैर व मुंह
अपराधी ने बैंडेज से उन सभी के हाथ-पैर व मुंह बांध दिये थे. अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह से घर के लोग खुद को बंधन से मुक्त किये. पड़ोसियों के साथ ही लूट के शिकार लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही गांधी मैदान पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की.
काबुल के मूल निवासी हैं
व्यवसायी अब्दुल्लाह खान उर्फ अफगानी मूल रूप से काबुल के रहनेवाले हैं, लेकिन वर्षो से वे पटना में हैं. उनका ड्राइ फ्रुट्स का धंधा के साथ ही ब्याज पर पैसा देने का भी काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें