इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अभियंता नगर निवासी विनय कुमार सिंह की पत्नी कुमारी सविता ने 19 मार्च को स्थानीय थाने में रंजना सिंह उसके पति अनीश कुमार सिंह , पुत्र अनुराग सिंह व बहू प्रीति के विरुद्ध 55 लाख रुपये की जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था़ प्राथमिकी में कुमारी सविता ने बतायी थी कि दिघवारा थाने के रघुनाथपुर कटैया निवासी रंजना सिंह की अभियंता नगर स्थित मकान को खरीदने के लिए 72 लाख रुपये में एग्रीमेंट कराया था और 55 लाख बयाना दिया गया था.
3 मार्च तक मकान का रजिस्ट्री करने की समय- सीमा निर्धारित की गयी थी, लेकिन रंजना सिंह ने पिछले दो मार्च को दूसरे से मकान का रजिस्ट्री कर पूरे परिवार के साथ फरार हो गयी. जब अपने 55 लाख रुपये की मांग की , तो वह लौटाने में आनाकानी करते हुए टालमटोल करने लगी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर के कदमा पुलिस के सहयोग से रंजना सिंह व उसके पुत्र के साला आदित्य को गिरफ्तार किया ,जबकि पति व पुत्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि रंजना व आदित्य को पुलिस रूपसपुर लेकर आ रही है.