वेतनमान कमेटी की दूसरी बैठक आजशिक्षा विभाग सौंपेगा दूसरे राज्यों में संविदा पर बहाल शिक्षकों को मिलने वाले वेतन की रिपोर्टसंवाददाता, पटना नियोजित शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्त के लिए गठित कमेटी के सामने प्राथमिक, माध्यमिक समेत नियोजित शिक्षकों के संगठन गुरुवार को अपना पक्ष रखेंगे. इसके लिए सभी शिक्षक संगठनों को आमंत्रण भेज दिया गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी के पास सभी संघों के एक या दो प्रतिनिधि संगठन की ओर से लिखित और मौखिक रूप से सुझाव देंगे. सभी शिक्षक संगठनों को शाम पांच बजे तक मुख्य सचिव के कार्यालय के पास आने का निर्देश दिया गया है. यह वेतनमान वाली कमेटी की एक तरह से दूसरी बैठक होगी. 23 अप्रैल को घोषणा और 29 अप्रैल को शिक्षा विभाग द्वारा कमेटी की अधिसूचना जारी करने के बाद 14 मई को कमेटी की पहली बैठक हुई थी. इसमें कमेटी ने शिक्षा विभाग से दूसरे राज्यों से मंगवायी गयी रिपोर्ट देने को कहा था, जिसमें वहां के नियोजित व संविदा पर बहाल शिक्षकों को क्या वेतन दिया जाता है. शिक्षा विभाग कमेटी के सामने इन रिपोर्ट को सौंपेगी. साथ ही शिक्षक संगठन भी अपनी-अपनी मांगे व सुझाव भी रखेंगे.
वेतनमान कमेटी के सामने आज पक्ष रखेंगे शिक्षक संघ
वेतनमान कमेटी की दूसरी बैठक आजशिक्षा विभाग सौंपेगा दूसरे राज्यों में संविदा पर बहाल शिक्षकों को मिलने वाले वेतन की रिपोर्टसंवाददाता, पटना नियोजित शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्त के लिए गठित कमेटी के सामने प्राथमिक, माध्यमिक समेत नियोजित शिक्षकों के संगठन गुरुवार को अपना पक्ष रखेंगे. इसके लिए सभी शिक्षक संगठनों को आमंत्रण भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement